किंग कोबरा को फिल्मी स्टाइल में पकड़ रहा था आदमी, तभी अचानक से सांप ने किया जानलेवा हमला फिर…

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं, बल्कि मशहूर स्नेक कैचर मुरलीवाला हौसला हैं। मुरलीवाला अक्सर सांपों को बचाने और उन्हें सुरक्षित उनके प्राकृतिक घर यानी जंगल में छोड़ने का काम करते हैं।
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं। खासतौर पर जब बात सांपों की हो तो लोग तुरंत डर और अजीब दोनों महसूस करने लगते हैं। सांपों से जुड़े वीडियो हमेशा ही लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी क्योंकि इसमें इंसान और धरती के सबसे खतरनाक सांप में से एक किंग कोबरा आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। वीडियो इतना थ्रिलर है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। यही वजह है कि इस पर अब तक 8.8 मिलियन यानी 88 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
मशहूर स्नेक कैचर का वायरल वीडियो
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं, बल्कि मशहूर स्नेक कैचर मुरलीवाला हौसला हैं। मुरलीवाला अक्सर सांपों को बचाने और उन्हें सुरक्षित उनके प्राकृतिक घर यानी जंगल में छोड़ने का काम करते हैं। इस वीडियो में भी वह एक बड़े किंग कोबरा को उसके असली घर में वापस छोड़ने पहुंचे थे। वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि जैसे ही किंग कोबरा थैले से बाहर निकलता है। वह सीधा फन फैलाकर मुरलीवाला के सामने तन कर खड़ा हो जाता है। उसका यह अंदाज इतना डरावना है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं।
12 फीट लंबे सांप पर स्नैक कैचर ने किया कंट्रोल
किंग कोबरा को देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है क्योंकि यह सांप न सिर्फ लंबा और खतरनाक होता है, बल्कि इसका जहर इंसान की जान तक ले सकता है। लेकिन मुरलीवाला का आत्मविश्वास देखने लायक था। उन्होंने करीब 12 फीट लंबे इस सांप को ऐसे कंट्रोल में किया जैसे वह उनका कोई पालतू जानवर हो। किंग कोबरा बार-बार फन फैलाकर खड़ा हो रहा था, लेकिन स्नेक कैचर बिना घबराए उसे काबू में रखे हुए थे। यह नजारा वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
कोबरा ने भी किया पलटवार
वीडियो में एक और खतरनाक पल देखने को मिलता है। जब मुरलीवाला सांप के साथ खड़े होते हैं, तभी किंग कोबरा अचानक कई बार पलटकर उन पर अटैक करने की कोशिश करता है। यह पल इतना डरावना है कि देखने वालों की भी धड़कनें तेज हो जाती हैं। मगर हैरानी की बात यह है कि स्नेक कैचर बिल्कुल भी डरे नहीं। उन्होंने सांप को बेखौफ होकर संभाल लिया और आखिर में थोड़ी मस्ती करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर हुआ बवाल
यह वीडियो भले ही पुराना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर दंग रह जा रहे हैं। कई लोग मुरलीवाला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग किंग कोबरा की ताकत देखकर डर गए हैं। अब तक इस वीडियो को 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 1 लाख 88 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं।