काशी पहुंचे युवराज सिंह, एक झलक पाने को फैंस हुए बेताब

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह मंगलवार दोपहर वाराणसी पहुंचे हैं। वह अपने रेडिमेड गारमेंट की चेन यूवी कैन के प्रमोशन के लिए बनारस यहां आए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से वो सीधे होटल रमाडा के लिए निकले। यहां वो अपने ब्रांड यूवी कैन का प्रमोशन और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
गेंदबाजी के बाद अब ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी नंबर वन बनें जडेजा
इस बीच एयरपोर्ट से लेकर होटल रमाडा तक उनके फैंस कई जगह दिखे। सभी युवराज की एक झलक पाने को आतुर दिखे। इस चिलचिलाती धूप में भी सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर खड़े हैं।
क्रिकेटर युवराज सिंह के आने की सूचना से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। नीलाभ साह ने बताया कि यूवी कैन पर बिकने वाले सामानों से होने वाली आय को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए खर्च किया जाता है। इस शॉप में जेंट्स और लेडिज गारमेंट की कई सारी वैरायटी उपलब्ध होंगी।
सिल्वा ने कहा कोहली का अंदाज मुझे रिचर्ड्स की याद दिलाता है
पिंच हिटर युवराज सिंह को अधिकांश युवा क्रिकेटर अपना आदर्श मानते हैं। इसके पूर्व युवराज सिंह आशीष नेहरा के साथ वाराणसी आए थे। ये क्रिकेटर इलाहाबाद में खुलने वाली स्पोर्ट्स अकादमी के उद्घाटन करने के बाद वापस चले गए थे।