कामवाली ने लिफ्ट में कुत्ते के बच्चे को पटक-पटककर मार डाला

यह वीडियो @karnatakaportf नाम के अकाउंट से 3 नवंबर को X पर पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा गया कि बेंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घरेलू कामगार को सीसीटीवी कैमरे में लिफ्ट के अंदर एक मासूम पपी को पटकते हुए देखा गया।
बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंसानियत पर से भरोसा उठ जाए। मामला एक घरेलू कामगार महिला का है, जिस पर एक मासूम पपी की देखभाल की जिम्मेदारी थी, लेकिन उसने उसी छोटे से जीव के साथ इतनी बेरहमी दिखाई कि लोग गुस्से से भर गए। यह पूरा मामला ‘बागलुर पुलिस स्टेशन’ इलाके का है, जहां महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह सीसीटीवी फुटेज खूब शेयर हो रही है। वीडियो इतना विचलित करने वाला है कि लोग आंखें मूंद लेने को मजबूर हो जाएं। यह वीडियो @karnatakaportf नाम के अकाउंट से 3 नवंबर को X पर पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा गया कि बेंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घरेलू कामगार को सीसीटीवी कैमरे में लिफ्ट के अंदर एक मासूम पपी को पटकते हुए देखा गया। जिस पर भरोसा करके उस छोटे से कुत्ते की देखभाल सौंपी गई थी, उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
महिला ने लिफ्ट पर पपी के साथ दिखाई दरिंदगी
वीडियो सिर्फ 1 मिनट का है, लेकिन उसमें जो दिखता है, वो किसी को भी झकझोर कर रख दे। महिला लिफ्ट में दो छोटे-छोटे पिल्लों के साथ दाखिल होती है। शुरुआत में सब नॉर्मल लगता है। कुछ सेकंड बाद अचानक वो एक पिल्ले को उसके पट्टे समेत उठाती है और जोर से लिफ्ट के फर्श पर पटक देती है। छोटा सा पप्पी वहीं अचेत होकर गिर जाता है। लिफ्ट का दरवाजा खुलता है। महिला नीचे झुक कर उसे उठाने की कोशिश करती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। वो मासूम वहीं दम तोड़ देता है। इसके बाद महिला उसे घसीटते हुए ले जाती है, मानो कुछ हुआ ही न हो।
लोगों में फैला गुस्सा
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है। लोग महिला के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसी क्रूरता करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए ताकि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न करे। कई लोगों ने यह भी कहा कि जानवरों की जान की कीमत समझनी चाहिए, क्योंकि वे बोल नहीं सकते, लेकिन दर्द जरूर महसूस करते हैं। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस भी एक्टिव हो गई। पुलिस के आधिकारिक हैंडल @bhagalurups ने पोस्ट कर जानकारी दी कि ‘बेंगलुरु पुलिस स्टेशन’ में अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है।





