कान के कैंसर के हैं ये लक्षण, भूलकर भी न बरते लापरवाही

आजकल लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का तेजी से शिकार हो रहे है। और कान में कैंसर जैसी बीमारी भी तेजी से फेल रही है। कान में कई बार हवा घुसने से भी दिक्‍कत होती है लेक‍िन ये द‍िक्‍कत को समझने की जरूरत होती है। अगर आपको लगता है क‍ि लगातार कान से कम सुनाई देने या पानी बहने की द‍िक्‍कत बढ रही है तो आप उसे सामान्‍य तरीके से न लें। कैंसर होने से पहले कुछ संकेत जरूर देता है, जिसे कई बार अनदेखा कर दिया जाता है या सामान्य बीमारी समझा जाता है। कान के कैंसर के कुछ शुरूआती लक्षण जानते हैं। कान के ये लक्षण दि‍खें तो हो जाएं सावधानकान के कैंसर के हैं ये लक्षण, भूलकर भी न बरते लापरवाही

# कान से पानी जैसा लिक्विड निकलना। कई बार ये अचानक से शुरू होता है। यही नहीं कई बार खून भी निकलने लगता है।

# ईयरड्रम डैमेज हो तो डॉक्टर को जरूर दिखा लें क्योंकि ये दिक्कत कई बार कैंसर का कारण भी हो सकती है।

# अगर कान में दर्द या इंफैक्शन बार-बार हो रहा तो उसे ठीक से जांच कराएं। क्योंकि ये भी कैंसर का लक्षण होता है।

# कान में हवा या पानी जाने पर जैसे बंद होने जैसा अहसास होता है वैसा कभी भी और लगातार महसूस होना खतरे का संकेत हो सकता है।

# वैसे तो कान में  खुजली होना सामान्य बात है लेककिन अगर खुजली लगातार कई दिन तक हो या रुकने का नाम न ले तो डॉक्टर से जांच जरूर कराएं।

# अगर मुंह खोलते समय कानों में तेज दर्द हने लगे तो भी कान के कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए इस संकेत को अनदेखा बिल्कुल न करें। 

Back to top button