कान्स में जलवा बिखेरने के बाद दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंची Alia Bhatt

हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने शानदार डेब्यू से सबका दिल जीतने वाली आलिया भट्ट अब अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में शामिल होने स्पेन पहुंच गई हैं। उनकी बेस्ट फ्रेंड तान्या साहा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड डेविड एंजेलोव के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। ऐसे में आलिया इस खास मौके को कैसे मिस कर सकती थीं! स्पेन में इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया का अनोखा फ्यूजन लुक फैंस को दीवाना बना रहा है।
आलिया ने दोस्त की शादी में लूटी महफिल
आलिया भट्ट अपनी गर्ल गैंग के साथ खास पल बिताने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। कान्स में अपनी चमक बिखेरने के बाद वह सीधे स्पेन अपनी दोस्त तान्या की शादी में पहुंचीं। इस दौरान आलिया (Alia Bhatt wedding Spain) का स्टाइल देखते ही बन रहा था। उन्होंने मल्टी-कलर कलीदार लहंगे के साथ मस्टर्ड येलो ब्लाउज पहना, जिसे पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस के साथ पेयर किया। उनका यह बोहो-चिक अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। आलिया के साथ उनकी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर भी नजर आईं, जो पर्पल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
फैंस ने की आलिया के बॉन्डिंग की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आलिया अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। फैंस उनके इस लुक और उनकी दोस्तों के साथ बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आलिया का यह लहंगा लुक कमाल का है, वह इसमें बहुत प्यारी लग रही हैं।” वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, “आलिया कितनी खुश दिख रही हैं! स्कूल फ्रेंड्स के साथ उनका यह रिश्ता बहुत खास है।” आलिया का यह अंदाज और उनकी दोस्ती की मिसाल फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट को आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ वेदांग रैनाने अहम भूमिका निभाई थी। मौजूदा समय में एक्ट्र्रेस संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल अहम किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा आलिया स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अल्फा’ (Alpha) में भी दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ काम कर रही हैं।