कानपुर : सीएम का रोड शो आज, साढ़े पांच घंटे बदला रहेगा यातायात
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में रोड शो करेंगे। राहगीरों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने प्रस्तावित रोड शो के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। सुबह बजे से दोपहर ढाई बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। इसके साथ ही रोड शो में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी।
लाल इमली की तरफ से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा से आगे बकरमंडी ढाल की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चुन्नीगंज चौराहा से दाहिने मुड़कर शनिदेव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
यतीमखाना की तरफ से आने वाले वाहन बकरमंडी ढाल से आगे बजरिया थाने की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बकरमंडी ढाल से दाहिने मुड़कर चुन्नीगंज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
रुपम टाकीज, नाला रोड की तरफ से आने वाले वाहन सीसामऊ व बड़ा चौराहा से आगे बजरिया थाना की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीसामऊ व बड़ा चौराहा से बाएं मुड़कर प्रेमनगर चौराहा होते हुए आगे को जाएंगे।
मोहम्मद अली पार्क, गांधीनगर चौराहा से आने वाले वाहन प्रेमनगर चौराहा से आगे वनंखंडेश्वर मंदिर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन प्रेमनगर चौराहा से दाहिने मुड़कर सीसामऊ, बडा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
ईदगाह हर्षनगर रोड की तरफ से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से आगे रामबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अस्सी फीट रोड जवाहरनगर की तरफ से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
जीटी रोड अशोकनगर की तरफ से आने वाले वाहन भदौरिया चौराहा से आगे लेनिन पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन नेहरुनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
जीटी रोड से कोई भी वाहन जरीब चौकी चौराहा से पीरोड, कालपी रोड़, संगीत टाकीज की तरफ नहीं जाएंगे।
कोई भी वाहन कानपुर टेनरी कंपाउंड तिराहा से आनंदबाग चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
घंटाघर, डिप्टीपड़ाव की तरफ से आने वाले वाहन चंद्रिका देवी मंदिर से आगे संगीत टाकीज की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चंद्रिका देवी मंदिर से बाएं मुड़कर जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
जीटी रोड, संगीत टाकीज कट से कोई भी वाहन संगीत टाकीज की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन जीटी रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
हलीम कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन भनन्नापुरवा तिराहा से संगीत टाकीज की तरफ नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन भनन्ना तिराहा से बाएं मुड़कर चंद्रिका देवी मंदिर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
प्रेमनगर चौराहा से वाहन वनखण्डेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे।
गांधीनगर चौराहा से वाहन आनंदबाग चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
फजलगंज, मरियमपुर की तरफ से आने वाले वाहन मनोज पान भंडार से आगे पालीवाल तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मनोज पान भंडार से बाएं मुड़कर नहरिया रोड होते अपने गंतव्य को जाएंगे।
रावतपुर कॉर्डियालॉजी की तरफ से आने वाले वाहन गोल चौराहा से बाएं हैलट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गोल चौराहा से जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
वीआईपी: सीसामऊ से बड़ा चौराहा जाने वाली रोड पर बजरिया थाने के सामने।
मीडिया, पुलिस व प्रशासन: गंदा नाला वाली रोड पर।
सामान्य: रामबाग चौराहे से ब्रह्मनगर चौराहा के बीच।