कानपुर: माल रोड की नियति में सिर्फ खोदाई, मेट्रो के बाद अब जल निगम ने बिगाड़ी सूरत

कानपुर की माल रोड पर मेट्रो कार्य खत्म होने के छह महीने बाद जल निगम ने पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदाई शुरू कर दी है, जिससे राहगीर जाम और धूल से बेहाल हैं।

कानपुर में साढे तीन साल के इंतजार के बाद बन सकी माल रोड की फिर खोदाई चालू कर दी गई। अब जल निगम इस व्यस्त रोड में मुख्य पाइपलाइन (राइजिंगमेन) बिछा रहा है। इस कार्य के लिए जगह-जगह गड्ढों की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है और हादसे का भी खतरा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने सवा चार साल पहले चुन्नीगंज से नरोना चौराहे तक चार भूमिगत मेट्रो स्टेशन और भूमिगत मेट्रो ट्रैक बिछाने के लिए माल रोड में जगह-जगह खोदाई की थी।

बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही कई जगह यातायात भी डायवर्ट किया था। साढ़े तीन साल चले इस कार्य की वजह से लाखों शहरवासियों को दिक्कतें हुई थीं। कार्य पूरा होने के बाद छह महीने पहले ही मेट्रो ने इस रोड को चमाचम कराया। आसपास के दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब जल निगम ने इस सड़क को खोदना शुरू कर दिया। उन्होंने फूलबाग की तरफ से खोदाई शुरू की है। फूलबाग चौराहे के पास से रिजर्व बैंक के सामने तक जगह-जगह गड्ढे खोद दिए।

विशेष मशीन से खोदाई करते हुए पाइप डाले जाते हैं
इस रोड में ट्रंचलेस तकनीक से मुख्य पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस तकनीक में पूरी सड़क खोदने के बजाय करीब 25-25 मीटर दूर गड्ढे खोदे जाते हैं और एक गड्ढे से दूसरे गड्ढे तक सड़क के नीचे विशेष मशीन से खोदाई करते हुए पाइप डाले जाते हैं। यह पाइपलाइन कंपनीबाग चौराहे से 4.25 किलोमीटर दूर फूलबाग स्थित इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) तक बिछी घटिया पाइप लाइन के समानांतर बिछाई जा रही है, ताकि इससे गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से पानी फूलबाग आईपीएस तक पहुंचाया जा सके।

कंपनीबाग चौराहे से चुन्नीगंज तक लगभग 2200 मीटर पाइपलाइन ट्रंचलेस तकनीक से बिछ गई है। अगले साल जून तक फूलबाग आईपीएस से चुन्नीगंज तक भी मुख्य पाइपलाइन बिछाकर जोड़ दी जाएगी। -योगेंद्र कुमार, अवर अभियंता, जल निगम

पहले मेट्रो कार्य की वजह से माल रोड खुदा रहा। वह कार्य पूरा होने के बाद लगा अब राहत मिलेगी लेकिन अब जल निगम सड़क खोद रहा है। खोदाई और जाम की वजह से व्यापार पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर है। राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। -मोहम्मद सरफराज, वर्कशॉप संचालक

खोदाई की वजह से सुबह, दोपहर, शाम को जाम लगता है। बच्चों को सुबह स्कूल जाने में प्रतिदिन परेशान होना पड़ रहा है। कई बार तो जाम के कारण निराश लौटना पड़ता है। सड़क खोदकर छोड़ दी। तेजी से काम भी नहीं किया जा रहा है। -रोहित कन्नौजिया, माल रोड

मैं माल रोड स्थित एक दफ्तर में कार्य करती हूं। खोदाई और जाम की वजह से अक्सर दफ्तर पहुंचने में देरी हो जाती है। इस कारण अधिकारियों की डांट सुननी पड़ती है। -मंजू देवी, रामादेवी

मेरी दुकान के सामने गड्ढा खोद दिया गया। रास्ता बंद होने के कारण दुकानदारी नहीं हो रही थी। इस कारण दुकान बंद कर दी। हर साल इसी रोड पर ही काम होता है और सड़क खोद दी जाती है। पता नहीं कब निजात मिलेगी। -राम प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button