कानपुर: पांचवीं के छात्र की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

हनुमंत विहार में मंगलवार को कक्षा पांच के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। दादी ने चाबी खोने पर ताला तोड़ने की बात कही, जबकि मां को चाबी दरवाजे पर लटकी मिली, जिससे पुलिस बयानों के विरोधाभास के कारण असमंजस में है।

कानपुर में हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अर्रा नई बस्ती में मंगलवार को कक्षा पांच के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दादी बोली कि चाबी खोने पर दरवाजा तोड़कर बच्चा कमरे में गया। वहीं, मां काम से लौटी, तो चाबी दरवाजे पर लटकी और बेटे का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

अर्रा निवासी वीरेंद्र राजपूत पार्सल का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गौरव राजपूत उर्फ साहिल (12) उनका इकलौता बेटा था। वह एक इंटर कॉलेज में कक्षा पांच का छात्र था। पत्नी संगीता प्राइवेट नौकरी करती हैं। इसके अलावा मकान में उनकी मां रामवती और भाई व उनका परिवार रहता है। दादी रामवती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह रोज की तरह बेटा और बहू काम पर चले गए थे।

हथौड़े से कमरे का ताला तोड़ा
गौरव भी स्कूल गया था। दोपहर करीब दो बजे गौरव स्कूल से घर लौटा और कमरे की चाबी लेने के बाद इलाके के बच्चों के साथ खेलने चला गया। ज्यादा देर खेलने पर उसे डांट लगाई तो वह लौटा। गौरव ने बताया कि कमरे की चाबी कहीं गिर गई है। काफी देर तक वह बच्चों के साथ चाबी ढूंढता रहा। चाबी नहीं मिलने वह घर लौटा और हथौड़े से कमरे का ताला तोड़ दिया।

इंटरलॉक बंद था और चाबी लटक रही थी
इसके बाद वह कमरे में चला गया। रात करीब आठ बजे बहू संगीता ड्यटी करके घर पहुंचीं। वहीं, संगीता ने बताया कि कमरे में इंटरलॉक लगा है। इंटरलॉक बंद था और चाबी लटक रही थी। वह लॉक खोलकर अंदर पहुंची, तो पंखे से दुपट्टे के सहारे बेटे का शव लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है।

जब चाबी खेलने में गिर गई तो लटकी कैसे मिली
मृतक की दादी ने गौरव के खेलने के दौरान चाबी गिरने की बात पुलिस को बताई। वहीं, मां ने चाबी को दरवाजे पर लटकने की बात कही। परिवार के दो सदस्यों के अलग-अलग बयान पर पुलिस असमंजस में है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई के लिए कह रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।

नाबालिग का शव फंदे पर लटके होने की सूचना पर पहुंचे थे। बाहर से दरवाजा बंद होने की बात कही है। मामले में हर बिंदु की जांच की जा रही है। -राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी, हनुमंत विहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button