कानपुर: नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को हरी झंडी
कानपुर नगर निगम अब एक लाख या इससे ज्यादा की धनराशि से होने वाले सभी विकास कार्य ई-टेंडरों के माध्यम से कराएगा। इससे पहले 10 लाख या इससे ऊपर के काम ई-टेंडरों से कराए जाते थे। माना जा रहा कि गड़बड़ियों में अंकुश लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। शुक्रवार को नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में रिंग रोड के लिए चकेरी और कुलगांव की जमीन देने के भी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।
हालांकि, डीएम सर्किल रेट के हिसाब आकलन कर जमीन हस्तांतरित की जाएगी। साढ़े पांच माह बाद हुई पुनर्गठित समिति की पहली बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में 12 प्रस्ताव पेश किए गए। इनमें से 11 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल थे, जबकि एक टेबल प्रस्ताव रखा गया।
समिति के सदस्यों ने 11 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया। इसमें ई-टेंडर और रिंग रोड का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक में कार्यकारिणी समिति के सदस्य यशपाल सिंह, अभिषेक गुप्ता मोनू, देवेंद्र द्विवेदी, दीपक शर्मा, आरती गौतम, योगेंद्र शर्मा, पवन पांडेय, धीरेंद्र सोनकर, आकर्ष बाजपेई, फैजान रहमान, लियाकत अली, नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
काकोरी कांड के शहीदों के नाम से जानी जाएगी नजीराबाद थाना रोड
काकोरी कांड में काला पानी की सजा भुगतने वाले शहर के विजय सिन्हा और राजकुमार सिन्हा के नाम पर नजीराबाद थाने वाली सड़क का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा गया। विदेश से शहर आईं लेखिका सुषमा की तरफ से यह प्रस्ताव समिति को भेजा गया था, जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।
गिरिराज किशोर के नाम से सड़क
पद्मश्री गिरिराज किशोर के नाम से सूटरगंज में उनके घर के पास की सड़क के नामकरण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसी तरह वार्ड-88 (बसंत विहार) से पार्षद कंचन शुक्ला के पति व पूर्व उपसभापति अनूप शुक्ला का देहांत हो गया था। पार्षदों की तरफ से उनके घर के सामने स्थित बसंत पार्क का नामकरण उनके नाम से रखने का प्रस्ताव दिया गया। महापौर ने कार्यकारिणी की रजामंदी से इस पार्क का नाम उनके नाम से रखने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी।
कोकाकोला चौराहा हुआ टेऊंराम चौक
भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित की तरफ से पेश प्रस्ताव के तहत कोकाकोला चौराहा का नाम सिंधियों के गुरु टेंऊराम के नाम से करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। समाजसेवी दिवंगत सुनील ब्रह्मचारी के नाम पर बर्रा गांव मोड़ से गुलाब गार्डेन तक की सड़क का नामकरण, दिवंगत डॉ. संकठा प्रसाद पांडेय के घर के सामने की सड़क का उन्हीं के नाम से नामकरण और नानाराव पार्क स्थित महोत्सव स्थल का नामकरण श्री श्याम महोत्सव स्थल के रूप में करने के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
स्मार्ट सिटी से नहीं वसूला जाएगा किराया
वार्ड-32 (रायपुरवा) के पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य आकर्ष बाजपेई ने नगर निगम मुख्यालय में संचालित कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) के कार्यालय से किराया वसूलने का प्रस्ताव रखा। बैठक में महापौर ने कहा कि केएससीएल से अभी तक किराया नहीं लिया गया है। अब 2025 तक ही स्मार्ट सिटी मिशन-1 का कार्यकाल है। फिलहाल यह प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया।
कन्वेंशन सेंटर के लिए कमेटी गठित
चुन्नीगंज में वर्कशॉप की जमीन पर बन रहे कन्वेंशन सेंटर को नगर निगम को ट्रांसफर करने के साथ ही कमेटी बनाकर अनुभवी विशेषज्ञों की देखरेख में संचालित करने के संबंध में पार्षद सौरभ देव की तरफ से प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्वीकृति दी गई।
वेंडी स्कूल के पास बनेंगी दुकानें
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य आरती गौतम ने कहा कि साकेतनगर में वेंडी स्कूल के बगल में नगर निगम की जमीन है। इस पर कब्जे हो रहे हैं। नगर निगम अगर यहां दुकानें बना दे तो राजस्व में बढ़ोतरी होगी। महापौर ने कहा कि यह प्रस्ताव बहुत अच्छा है। जमीन के स्वामित्व की जांच कराने और यदि नगर निगम की जमीन हो तो दुकानें बनवाने पर सहमति बनी।
जलकल विभाग में लगेगी नई लिफ्ट
जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने कार्यकारिणी में प्रस्ताव दिया है कि जलकल में सन 1981 में लिफ्ट लगी थी, जो खराब हो गई है। लिफ्ट के गेट में भी जंग लग गई है। ओटीआईएस कंपनी ने पांच मंजिल के लिए दो लिफ्ट लगाई थीं। सुरक्षा की दृष्टि से एक लिफ्ट बदलना जरूरी है। महाप्रबंधक ने कहा कि कंपनी ने नई लिफ्ट लगाने के लिये 19.11 लाख रुपये का एस्टीमेट दिया है। यह प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया।
यशपाल सिंह चुने गए उपसभापति
नगर निगम समिति कक्ष में दोपहर 12 बजे शुरू हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में सबसे पहले कार्यकारिणी के उपसभापति का चुनाव हुआ। वार्ड 78 (सिविल लाइंस) के पार्षद यशपाल सिंह को उप सभापति चुना गया।