कानपुर के अपहरण मामले में प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। कानपुर में अपहरण के एक मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिख उप्र पुलिस और प्रशासन को निशाने पर लिया। उन्हों के कहा कि ये उसी कानपुर का मामला है जहां कुछ दिनों पहले एक और बड़ी घटना घटी थी। ऐसे में प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
प्रियंका गांधी ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कानपुर में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। अपहरण करने वालों ने परिवार से फिरौती मांगी। परिवार ने मकान और शादी के जेवर बेंचकर 30 लाख रुपये इकट्ठा किए। पुलिस के कहने पर परिजनों ने पैसे से भरा बैग भी अपहरणकर्ताओं के हवाले कर दिया। लेकि पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही उनका बेटा छुड़ा सकी। अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।”
योगी जी देख लीजिए आपकी पुलिस चौकीदार के भरोसे ही अपराधी पकड़ पाती है, और जब गाड़ी पलट जाए तभी गोली मार पाती है, वरना पुलिस के कहने पर मकान,शादी के जेवर भी बेंच कर जुटाए 30 लाख सामने लुटवा लेती है।मामला भी #कानपुर का ही है।#यूपी_मांगे_न्याय
पूरा सुनेंpic.twitter.com/JVRHH59xc7
— Deepak Singh (@DeepakSinghINC) July 15, 2020
कांग्रेस नेता ने उप्र सरकार और कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि ये पूरा मामला उसी कानपुर का है, जहां कुछ दिन पहले विकास दुबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस चेती नहीं और अब एक ओर परिवार अपने सदस्य को लेकर चिंतित है।





