काउंटडाउन शुरू : 10 अक्टूबर से शुरू होगी Hyundai की इस कार की बुकिंग, कीमत 3.5 लाख के करीब

ऑटो डेस्क। हुंडई अपनी एक समय की पॉपुलर हैचबैक कार सेंट्रो को 23 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। इस कार की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल के साथ इसमें कई हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे। वहीं, इसका नाम AH2 हो सकता है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग का टाइम जैसे नजदीक आ रहा है, इसके फीचर्स से भी पर्दा उठता जा रहा है। बता दें कि 1998 में सेंट्रो भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई की पहली कार थी। वहीं, ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की कैटेगरी में भी शामिल है। मारुति 800 को सेंट्रो ने डायरेक्ट टक्कर दी थी।ऐसे हो सकते हैं फीचर्सन्यू सेंट्रो में ज्यादा स्पेस वाला केबिन मिलेगा। जिसमें 7.0- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। ये एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा। कंपनी इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS स्टैंडर्ड भी दे सकती है। वहीं, रियर पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। टॉप वेरिएंट्स में पार्किंग कैमरा भी मिल सकता है। बता दें कि इस कार को टेस्टिंग के दौरान दिल्ली की सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है3.5 लाख हो सकती है कीमतमीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की नई सेंट्रो के एंट्री लेबल मॉडल की कीमत 3.5 लाख रुपए के करीब हो सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट 5 लाख के करीब होगा। कार में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 5 मैनुअल स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा या नहीं इस बारे में कोई डिटेल नहीं है।इनसे हो सकता है मुकाबलाइंडियन मार्केट में न्यू सेंट्रो का मुकाबला मारुति सुजुकी की वैगनआर, सिलेरियो, ऑल्टो, आल्टो K10, टाटा टियागो से होगा। ये सभी कार 4 लाख के सिगमेंट के आसपास हैं। सिलेरियो का बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं, वैगनआर की कीमत 4.2 लाख रुपए के करीब है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Santro Or AH2 Pre-Booking Starts On October 10; See Features