काउंटडाउन शुरू : अक्टूबर में लॉन्च होगी इंडिया की ये सस्ती 5 और 7 सीटर कार, कीमत 3.3 लाख के करीब

ऑटो डेस्क।निसान की ऑटोमोबाइल ब्रांड डेटसन अपनी न्यू Go और Go+ अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इन दोनों को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हो सकता है अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही इन्हें लॉन्च कर दिया जाए। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसके टीजर जारी किए हैं, लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इंडिया में सबसे सस्ती 5 और 7 सीटर कार की लिस्ट में डेटसन के ये दोनों मॉडल आते हैं। बता दें कि कंपनी ने इन दोनों के नए मॉडल को इसी साल इंडोनेशिया में लॉन्च किया था।इंडियन में मौजूदा मॉडल की कीमत> Datsun GO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.38 लाख रुपए> Datsun GO+ की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपएऐसे मिल सकते हैं फीचर्सकंपनी ने इंडिया में लॉन्च होने वाले इन मॉडल्स के फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इंडोनेशिया में लॉन्च हुए मॉडल की तरह इनमें फीचर्स मिलेंगे। दोनों कारों में ये फीचर्स कॉमन हो सकते हैं।> ग्रिल, हेडलैम्प और फ्रंट बंपर> LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स> टर्न सिग्नल ORVM लाइट और LED टेललैम्प्स> अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग> टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम1.2 लीटर का इंजनरिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दोनों कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी। यानी इनमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये 20 किलोमीटर का माइलेज देता है। बता दें कि मारुति स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा जैसी कारों में भी इतना ही पावरफुल इंजन दिया है। डेटसन के दोनों मॉडल में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी के मुताबिक मौजूदा मॉडल की सर्विस के लिए हर साल सिर्फ 3 हजार रुपए खर्च करने होते हैं।रीमिक्स एडिशन का ऑप्शनडेटसन ने इन दोनों कारों के रीमिक्स एडिशन भी लॉन्च किए थे। इसमें रिमोट की-लेस एंट्री, हैंड्स फ्री ब्लूटूथ ऑडियो, स्टाइलिश डुअल-टोन सीट कवर, ऑल ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश ब्लैक व्हील कवर्स, पियानो ब्लैक इंटीरियर, रियर में स्पोर्टी स्पॉइलर, स्टाइलिश क्रोम एक्सहॉस्ट फिनिशर और क्रोम बंपर बेजल दिए हैं। इसके साथ, स्पीड सेंसिटिव इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, पावरफुल एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडोज, USB चार्जिंग पोर्ट और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

New Datsun Go And Go+ Facelift Teased Ahead Of Launch

Back to top button