कांवड़ियों के स्वागत के लिए 12 ज्योतिर्लिंग के नाम पर बनाए 17 द्वार…

इस बार दिल्ली में 376 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं, जो पिछले साल के 170 शिविरों से दोगुने से ज्यादा हैं। मंत्री ने अप्सरा बॉर्डर पर बने ‘महादेव द्वार’ का निरीक्षण किया।

दिल्ली सरकार ने कांवड़ियों के स्वागत के लिए कुंभ की तर्ज पर 17 भव्य स्वागत द्वार बनाए हैं। सबके नाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के नाम पर रखे गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से कांवड़ियों की सुरक्षा की तैयारी है। सभी द्वारों पर मंत्री और सरकार के प्रतिनिधि कांवड़ियों का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 20 जुलाई को उनकी अगवानी करेंगी।

बुधवार को संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने अप्सरा बॉर्डर से मौजपुर तक कांवड़ शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस बार दिल्ली में 376 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं, जो पिछले साल के 170 शिविरों से दोगुने से ज्यादा हैं। मंत्री ने अप्सरा बॉर्डर पर बने ‘महादेव द्वार’ का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में लाखों कांवड़िए दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई हैं। 20 जुलाई को सीएम खुद मंत्रियों के साथ सीमा पर स्वागत द्वारों पर कांवड़ियों का स्वागत करेंगी। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

जाम की आशंका निराधार : कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कांवड़ यात्रा को लेकर जाम की आशंकाओं को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के लिए अलग मार्ग चिन्हित किए गए हैं और बैरीकेडिंग की गई है। कांवड़ यात्रा के विरोध को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है। सभी कांवड़ समितियों को शिविर लगाने की मंजूरी दी गई है और पहली किस्त की सहायता राशि उनके खातों में भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button