कांटे के मुकाबले में कोरियाई खिलाड़ी को मात देकर गैरवरीय सौरभ वर्मा पहुंचे फाइनल में
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन : सेमीफाइनल में कोरिया के दिग्गज हियो क्वांग को हराया
लखनऊ : गैर वरीय सौरभ वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में आज मेजबान की चुनौती कायम रखते हुए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में कोरिया के हियो क्वांग ही को मैराथन संघर्ष के बाद 21-17, 16-21, 21-18 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन भारत की रितुपर्णा दास का अभियान महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया। रितुपर्णा को थाईलैंड की फिटायापोर्ण चाइवान ने 24-22, 21-15 से हराया। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारीन ने कोरिया की किम गा यून को 55 मिनट चले मुकाबले में 22-20, 21-16 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ दूसरे पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में आठवीं वरीय वांग त्जू वेई (चीनी ताइपे) ने पूर्व विश्व नम्बर वन कोरिया के सातवीं वरीय सोन वान हो को 21-9, 21-7 से हराकर फाइनल में सौरभ वर्मा से खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में गैर वरीय सौरभ वर्मा ने कोरिया के हियो क्वांग ही को 75 मिनट चले मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-18 से मात देकर अपने पहले सुपर 300 ख्तिााब की ओर कदम बढ़ा दिए। सौरभ ने पहले गेम में कोरियाई प्रतिद्वंद्वी की सर्विस ब्रेक कर अंक जुटाए ओर यह गेम 21-17 से जीत लिया। दूसरे गेम में हियो क्वांग ही ने आक्रामकता दिखाई और इसका फायदा उठाते हुुए 21-16 से जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में कोरियाई खिलाड़ी ने तेजी दिखाते हुए लगातार दो अंक जुटाए लेकिन सौरभ ने एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर दी। इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी हियो क्वांग ही ने दो अंक जुटाकर 9-6 की बढ़त बनाईं और लगातार चार अंक जुटाकर स्कोर 10-9 कर दिया। वहीं कांटे की टक्कर में सौरभ ने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी पर स्मैश की बौछार के साथ 11-10 की बढ़त बनाई। फिर सौरभ ने अंक जुटाते हुए 13-13 से बराबरी की। इसके बाद 15-18 से पिछड़ने के बाद दोनों के बीच मैच 18-18 से बराबरी के बाद सौरभ ने वापसी करते हुए लगातार अंक जुटाते हुए यह गेम 21-18 से जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली।
महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारत की क्वालीफायर खिलाड़ी रितपुर्णा दास को थाईलैंड की फिटायापोर्ण चाइवान ने 39 मिनट चले मैच में 24-22, 21-15 से हराया। दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी व पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास की चाइवान के खिलाफ दो मैचों में यह दूसरी हार है। इससे पहले पिछले साल वियतनाम ओपन में भी रितुपर्णा को थाई खिलाड़ी ने हराया था। रितुपर्णा पहले गेम में एक समय 1-6 से पिछड़ रही थी लेकिन फिर वह 14-11 की बढ़त बनाने में सफल रही। चाइवान ने इसके बाद 15-14 की बढ़त बनाई लेकिन 15-15 से बराबरी के बाद काफी उतार-चढ़ाव के बाद चाइवान ने पहला गेम 24-22 से जीता। दूसरे गेम में रितुपर्णा ने 7-3 से बढ़त बनाई और एक समय वह 15-12 से आगे थी। चाइवान ने इसके बाद रणनीति बदली और लगातार नौ अंक जुटाते हुए गेम 21-15 से अपने नाम किया।
आज के परिणाम
पुरुष सिंगल्सः
आठवीं वरीय वांग त्जू वेई (चीनी ताइपे) ने सातवीं वरीय सोन वान हो (कोरिया) को 21-9, 21-7 से हराया
सौरभ वर्मा (भारत) ने हियो क्वांग ही (कोरिया) को 21-17, 16-21, 21-18 से हराया
पुरुष डबल्सः
पांचवीं वरीय हे जी तिंग व तान कू इयांग (चीन) ने डी झी जियान व वांग चांग (चीन) को 17-21, 21-11, 21-11 से हराया
तीसरी वरीय चोई सोलगेयू व सेई सियांग जेई (कोरिया) ने शीर्ष वरीय हान चेंग केई व झाओ हाओ डांग (चीन) को 21-17, 21-16 से हराया
मिक्स डबल्सः
पहली वरीय मार्कस इलिस व लाॅरेन स्मिथ (इंग्लैंड) ने पांचवीं वरीय मार्क लाम्सफुस व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) को 23-21, 21-13 से हराया।
आठवीं वरीय रोडियान अलिमोव व एलीना दावलेतोवा (रूस) ने छठीं वरीय थामस जिसेल व डेल्फाइन डेलरो (फ्रांस) को 21-16, 18-21, 21-9 से हराया।
महिला सिंगल्सः
फिटायापोर्ण चाइवान (थाईलैंड) ने रितुपर्णा दास (भारत) को 24-22, 21-15 से हराया
चौथी वरीय कैरोलीना मारीन (स्पेन) ने किम गा यून (कोरिया) को 22-20, 21-16 से हराया
महिला डबल्सः
चौथी वरीय चांग ये ना व किम हेई रिन (कोरिया) ने लिंडा एल्फेर व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) को 21-14, 21-12 से हराया
सातवीं वरीय बेइक हा ना व जूंग क्योंग यून (कोरिया) ने एनजी विंग यंुग व येइंग एनजी तिंग (हांगकांग) को 21-12, 21-11 से हराया