कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में सिद्धू, राहुल से हुई मुलाकात

कांग्रेस में शामिल होंगे सिद्धू, राहुल से की मुलाकात
मुलाकात के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की सियासत पर चर्चा की। काफी समय से सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज थी। हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पहले ही कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
इससे पहले आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि सिद्धू जल्द पार्टी में बिना शर्त शामिल होंगे।सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष उचित समय पर करेंग। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होने का फैसला बिना शर्त है। कोई शर्त नहीं लगी। उन्होंने कहा कि सिद्धू अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे जैसा कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने ऐलान किया था।





