कांग्रेस मुक्त राज्य बनेगा गुजरात, दो विधायक आये साथ… 4 लाइन में

गांधीनगर: देश के कई राज्यों में BJP का परचम लहरा रहा है। 2017 में चार राज्यों की सत्ता पर काबिज होने के बाद कल ही बिहार में BJP ने JDU के साथ मिलकर सरकार बना ली है। वहीं दूसरी ओर PM मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह का गृहराज्य Gujrat भी ‘Congress मुक्ति’ की ओर बढ़ रहा है। वरिष्ठ Congress नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात में हाथ का साथ क्या छोड़ा, वहां भी Congress नेताओं के इस्तीफे की बारिश शुरू हो गई है।

अभी अभी अमेरिकी संसद में गूंजा: भारत को दो सारे परमाणु हथियार, मोदी में है इन्हें चलाने का दम

गुरुवार को पहले Congress के तीन विधायक BJP में शामिल हुए और सुबह से खबरें थी कि कि Congress के 6 और विधायक BJP में शामिल हो सकते हैं। ताजा खरब ये है कि कांग्रेस के 2 विधायकों छनाभाई चौधरी और मान सिंह चौहान ने Congress का साथ छोड़ दिया है। चार और विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं। ऐसा होता है तो राज्यसभा चुनाव में Congress की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। Congress के बड़े नेता अहमद पटेल को चुनाव में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले शुक्रवार सुबह ही खबर थी कि बिहार में Congress के 18 विधायक NDA में शामिल हो सकते हैं।

युद्ध की वजह बन रहा भारत-चीन सीमा विवाद! भारत का साथ देगा अमेरिका

Congress के तीनों विधायकों ने गुरुवार को Gujrat विधानसभा के अध्यक्ष रमनलाल वोरा को इस्तीफा सौंप दिया। पहले दो इस्तीफे एक साथ हुए जिसमें बलवंत सिंह राजपूत और तेजश्री पटेल के नाम थे। इसके बाद गुरुवार शाम करीब पांच बजे गुजरात Congress के विधायक पीआई पटेल ने भी इस्तीफा दे दिया।

राज्यसभा चुनाव की तीन सीट के लिए गुजरात में आठ अगस्त को वोट डाले जाने हैं। ऐसे में यह Congress के लिए बहुत बड़ा झटका है। Congress से इस्तीफा के बाद तीनों विधायक को गुजरात BJP के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने केसरिया पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया। इतना ही नहीं, इसके फौरन बाद BJP दफ्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की मौजूदगी में बलवंत सिंह राजपूत को राज्यसभा चुनाव में BJP का तीसरा उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस चुनाव से पहले Congress के कई और विधायक BJP में शामिल हो सकते हैं।

आपको याद दिला दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अपने जन्मदिन के दिन वाघेला ने अपने समर्थकों का जमावड़ा बुलाया था। उसी कार्यक्रम में वाघेला ने खुलासा किया कि उन्हें Congress ने 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया था। वाघेला ने Congress पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि वे आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते। गौरतलब है कि वाघेला ने यह भी कहा था कि मैं कहीं भी जा सकता हूं लेकिन BJP में नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा था, “मैंने विपक्ष के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है राज्यसभा चुनाव के बाद मैं Congress के विधायक के रूप में भी इस्तीफा दे दूंगा। मुझे Congress BJP का झंडा नहीं पहनना। किसी पार्टी का झंडा नहीं पहनना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button