कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज करेंगे परिजनों से मुलाकात

आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास पर पहुंचेंगे।  एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर कल उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रशासनिक तंत्र की विफलता को उजागर करती है, बल्कि समाज में दलित अधिकारियों के साथ हो रहे भेदभाव की एक चिंताजनक तस्वीर भी प्रस्तुत करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत अधिकारी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की और सीधे हरियाणा की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि क्या हरियाणा की भाजपा सरकार में कानून, सामाजिक न्याय और प्रशासनिक संरचना इतनी कमजोर, असंवेदनशील या पक्षपातपूर्ण हो चुकी है कि एडीजीपी रैंक के एक दलित आईपीएस अधिकारी को भी न्याय नहीं मिल पाता? उन्होंने पूछा कि क्या उनकी शिकायतों की सुनवाई तक नहीं होती? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते ग्यारह वर्षों में, विशेष रूप से दलित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार, पदोन्नति में पक्षपात और सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि जिस व्यवस्था को सबके अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए, वहीं दलित वर्ग के अधिकारियों को बार-बार अपमान और उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button