कांग्रेस ने किया ये मैसेज… और नागरिकता संशोधन बिल पर यूं बदल गई शिवसेना

नई दिल्ली। शिवसेना के साथ के बाद केंद्र सरकार ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल तो पास करवा लिया लेकिन राज्यसभा में यह कर पाना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है। दरअसल एक समाचार चैनल ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनकी पार्टी की ओर से शिवसेना को एक संदेश भेजा गया है। इस संदेश में कहा गया है कि कांग्रेस संविधान के मूल सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं करेगी।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में शिवसेना ने महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है। इसके बावजूद भी शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर अपना समर्थन केंद्र सरकार को दिया था, हालांकि अब खबर है कि शिवसेना के इस कदम से कांग्रेस खुश नहीं है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के इस कड़े रुख के बाद शिवसेना ने भी अब नागरिकता बिल पर अपना रुख बदल लिया है। लोकसभा में समर्थन करने के बाद अब शिवसेना राज्यसभा में बिल का विरोध करेगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का रुख देखकर ही उद्धव ठाकरे ने शिवसेना का स्टैंड सामने रखा है। उद्धव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कोई भी जो बिल से असहमत है, वह देशद्रोही है, यह उनका भ्रम है।
ठाकरे ने कहा है कि हमने नागरिकता संशोधन विधेयक में बदलाव के लिए सुझाव दिया है। ठाकरे ने कहा कि अगर कोई नागरिक इस विधेयक से भयभीत है तो सरकार को उसके संदेह को दूर करना चाहिए। ऐसे सवालों को उठाते हुए ठाकरे ने कहा कि हम चीजों के स्पष्ट होने तक विधेयक (नागरिकता संशोधन विधेयक) को समर्थन नहीं देंगे।
बता दें कि 9 दिसंबर की आधी रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग हुई, जिसके पक्ष में 311 वोट जबकि विरोध में 80 वोट पड़े थे। इस तरह नागरिकता बिल लोकसभा में पास हो गया। दिलचस्प बात ये है कि जो शिवसेना बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस से गठजोड़ कर चुकी है, उसने भी लोकसभा में नागरिकता बिल के समर्थन में वोटिंग की थी। लेकिन अब कांग्रेस के सख्त रुख से शिवसेना ने राज्यसभा में बिल का विरोध करने का फैसला किया है।