कांग्रेस की कमान किसी युवा नेता को संभालनी चाहिए: सीएम अमरिंदर

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि कांग्रेस की कमान किसी युवा नेता को संभालनी चाहिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का पद छोड़ने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, अब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक गतिशील युवा नेता की उम्मीद है. सीडब्ल्यूसी से आग्रह है कि युवा भारत की युवा आबादी के लिए युवा नेता की जरूरत पर ध्यान दें.’

देश में बढ़ती युवा आबादी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) से गुजारिश की है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उनकी जगह पर दूसरे युवा नेता को अध्यक्ष बनाया जाए. उन्होंने कहा कि इस पद एक ऐसे नेता की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर लोगों में उत्साह भर दे और जिसकी अपील पूरे देश में सुनी जाए.

तेलंगाना में अमित शाह की यात्रा से पहले, RGI एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से मचा हडकंप…

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने युवा नेतृत्व में पार्टी की बागडोर संभालने और इसे और ऊचाइयों पर ले जाने का रास्ता दिखा दिया था.  मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, ऐसे में ये स्वभाविक है कि एक युवा नेता ही उस आबादी को समझा पाएगा, साथ ही लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं से जोड़कर अपने आप को और प्रभावी ढंग से जोड़ पाएगा.

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे पर अडिग रहने का फैसला पार्टी के लिए एक निराशा और झटका है. और इसकी भरपाई दूसरे युवा नेता के गतिशील नेतृत्व में हो सकती है. उन्होंने कहा कि केवल एक गतिशील युवा नेता ही पुरानी कांग्रेस पार्टी को फिर से जीवित कर सकता है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी नेतृत्व को ऊर्जावान रखना होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी नेताओं की तमाम कोशिशों के बाजवूद वो इस पद पर बने रहने के लिए तैयार नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button