कांग्रेस का एक और बड़ा नेता बीजेपी में हुआ शामिल

सूफी गायक हंसराज हंस शनिवार को कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। वह भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी से जुड़े। हंसराज ने भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को बब्बर शेर कहते हुए कहा, “मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।”

ममता: मोदी के पास अब भाषण देने के अलावा और कोई काम नहीं…हंसराज हंस

हंसराज हंस बीजेपी में शामिल

पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कर चुके इस साल फरवरी में कांग्रेस से जुड़े थे। वह 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव हार गए थे।  सूत्रों के मुताबिक, हंसराज  अगले साल भी जालंधर पश्चिम (सुरक्षित) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

Back to top button