कहां, कब और कैसे होगा, ये मैं नहीं जानता… पर मुंहतोड़ जवाब… पहलगाम हमले पर विज क्या बोले

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हरियाणा सरकार के उर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान आया है। विज ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। लेकिन मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि ये अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है। कहां होगा, कब होगा, कैसे होगा, यह मैं नहीं जानता लेकिन मैं एक बात जानता हूं कि इनको (आतंकियों) ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, जिससे ये न तो कभी इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत कर सकेंगे और न इनको भेजने वाले इस बारे में कभी सोच सकेंगे।

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है। यह सभी लोग कश्मीर घूमने गए थे। पर्यटकों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा हो रही है। हमले में हरियाणा के करनाल के इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी मारे गए हैं। विनय की छह दिन पहले हुई शादी के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ हनीमून पर कश्मीर घूमने गए थे। 26 वर्षीय विनय नरवाल की छह दिन पहले 16 अप्रैल को गुरुग्राम की युवती हिमांशी के साथ शादी हुई थी।

मसूरी में की थी डेस्टिनेशन मैरिज
16 अप्रैल को विनय ने मंसूरी में डेस्टिनेशन मैरिज की थी। वह 28 मार्च से छुट्टी पर थे। विनय ने करनाल के संत कबीर स्कूल से पढ़ाई की थी। बाद में उन्होंने सीडीएस का एग्जाम भी दिया था। लेकिन फिर एसएसबी के जरिये तीन साल पहले थल सेना में भर्ती हुए थे।

दिल्ली के लिए भेजा गया विनय का शव
श्रीनगर एयरपोर्ट से विनय नरवाल का शव नई दिल्ली के लिए हवाई जहाज के जरिये भेजा गया है। उनके शव को पिता और बहन लाने के लिए गए थे। उधर, विनय की मौत के बाद गुरुग्राम और करनाल दोनों परिवारों में मातम छा गया। विनय की पत्नी हिमांशी गुरुग्राम में परिवार के साथ सेक्टर-47 में रहती थी। हिमांशी के पिता हरियाणा के टैक्स विभाग में ईटीओ के पद पर तैनात हैं।

Back to top button