कश्‍मीर में सेब किसानों के आएंगे ‘अच्‍छे दिन’, मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा…

कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद मोदी सरकार  राज्‍य में समृद्धि के लिए नए-नए कदम उठा रही है. अब मोदी सरकार ने राज्‍य में सेब (Apple) उत्‍पादक किसानों को फायदा उठाने के लिए अहम कदम उठाया है, जिसके तहत निर्णय लिया गया है कि सरकार सीधे किसानों से 12 लाख मीट्रिक टन सेब खरीदेगी. इससे सेब उत्‍पादकों को करीब 2000 करोड़ का सीधे लाभ होगा.

दरअसल, सेब उत्पादकों के लिए विशेष बाजार मूल्य इंटरवेंशन योजना की घोषणा की गई है. सरकार ने तय किया है कि 12 लाख मीट्रिक टन सेब सीधे किसानों से खरीदेगी और फसल की राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी. यानि उन्‍हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और किसानों को अपनी फसल का सीध लाभ मिलेगी. इससे सेब उत्पादकों को करीब 2,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा.

आईएनएक्स मीडिया केस: 13 सितंबर को आएगा पी चिदंबरम को लेकर यह बड़ा फैसला

इसके अलावा मोदी सरकार ने यह भी फैसला लिया गया है कि मेवे व सेब के किसानों और व्‍यापारियों की आय बढ़ाने के लिए 8000 करोड़ रुपये का निवेश भी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button