कश्मीर में रात का पारा लगातार शून्य से नीचे

कश्मीर में रात का पारा लगातार शून्य से नीचे चल रहा है, वहीं सोमवार को जोजिला पास में हल्की बर्फबारी हुई है। इससे घाटी के अन्य इलाकों में ठिठुरन और बढ़ गई है। घाटी में सबसे कम तापमान शोपियां में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी इलाकों में और बर्फबारी हो सकती है। तापमान में अभी ओर कमी आएगी। कुछ क्षेत्रों में बादल रहेंगे। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कश्मीर संभाग में न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 2.4 डिग्री, श्रीनगर एयरपोर्ट पर माइनस 3.2 डिग्री, काजीगुंड में माइनस 1.2 डिग्री, पहलगाम में माइनस 0.4 डिग्री, कुपवाड़ा में माइनस 1.2 डिग्री, कोकेरनाग में 0.1 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 2.5 डिग्री, पांपोर में माइनस 2.0 डिग्री, अवंतिपोरा में माइनस 1.4 डिग्री, बडगाम में माइनस 3.1 डिग्री, अनंतनाग में माइनस 1.4 डिग्री, बारामुला में माइनस 3.1 डिग्री, बांदीपोरा में माइनस 2.2 डिग्री, पुलवामा में माइनस 3.1 डिग्री, शोपियां में माइनस 4.2 डिग्री, कुलगाम में माइनस 0.8 डिग्री, गांदरबल में माइनस 2.3 डिग्री, सोनमर्ग में माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू संभाग में न्यूनतम तापमान जम्मू में 7.9 डिग्री, जम्मू एयरपोर्ट पर 9.0 डिग्री, बनिहाल में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कारगिल के द्रास क्षेत्र में ताजा हिमपात, 18 डिग्री गिरा तापमान
कारगिल के द्रास क्षेत्र में ताजा बर्फबारी होने से तापमान तेजी से गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस बर्फबारी ने पूरे इलाके को बर्फ की चादर से ढक दिया और लद्दाख के इस उच्च पर्वतीय क्षेत्र में सर्दियों की पकड़ को और मजबूत कर दिया।

द्रास में लगभग एक से दो इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई जबकि नजदीकी मीनामार्ग क्षेत्र में तीन से चार इंच तक अधिक बर्फ गिरी। क्षेत्र से सामने आए दृश्यों में बर्फ से ढकी समतल ज़मीन, मकानों की छतें और सड़कें देखी गईं। बर्फबारी से क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता में इजाफा हुआ लेकिन इससे सड़क संपर्क अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ।

सीमा सड़क संगठन ने मशीनरी तैनात कर प्रभावित मार्गों को साफ किया। सड़क पर मिट्टी बिछाने और बर्फ साफ करने के बाद सीमा सड़क संगठन ने कुछ ही समय में यातायात के लिए मार्ग बहाल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button