कल्कि 2 से निकालने के बाद चुप नहीं बैठीं दीपिका पादुकोण?

स्पिरिट को लेकर संदीप रेड्डी वांगा के साथ हुए विवाद के बाद अब दीपिका पादुकोण को कल्कि 2 के मेकर्स ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वैजयंती मूवीज ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। 2 बड़ी फिल्मों से निकालने के बाद अब दीपिका पादुकोण भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने एक पोस्ट के साथ मेकर्स उन्हें अनप्रोफेशनल कहने वालों को ताना मार दिया है।

पिछले कुछ महीनों से दीपिका पादुकोण लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बीते दिनों संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस के 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड के कारण उनका नाम लिए बिना ही एक्स अकाउंट पर उन्हें अनप्रोफेशनल कह दिया था और प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट” से उन्हें आउट करके तृप्ति डिमरी को मूवी में कास्ट किया था।

‘स्पिरिट’ से आउट होने के बाद काफी समय से ये खबर आ रही थी कि दीपिका पादुकोण का कल्कि 2 से भी पत्ता साफ हो चुका है। अब खुद वैजयंती मूवी मेकर्स ने ऑफिशियल जानकारी शेयर करके बता दिया है कि दीपिका पादुकोण प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि-2’ का हिस्सा नहीं हैं। अपने ऊपर लगातार, अनप्रोफेशनल, शिफ्ट डिमांडिंग और फीस ज्यादा लेने के आरोपों पर दीपिका पादुकोण ने आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी है। उन्होंने इनडायरेक्टली मेकर्स को ताना मार दिया है।

18 साल पहले ये बात सिखाई गई थी
दीपिका पादुकोण ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाह रुख खान संग किंग की शूटिंग स्टार्ट करने की घोषणा की। फोटो में उन्होंने किंग खान का हाथ पकड़ा हुआ है। हालांकि, इसके साथ जो उन्होंने कैप्शन लिखा है, वह लोगों का ध्यान खींच रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को ये लग रहा है कि इस पोस्ट के जरिए दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा और कल्कि 2 के मेकर्स को इनडायरेक्टली ताना मारा है।

‘पीकू’ एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान इन्होंने मुझे सबसे पहली चीज ये सिखाई थी कि किसी फिल्म को बनाने का अनुभव और आप कैसे लोगों के साथ फिल्म बना रहे हैं ये किसी भी मूवी की सफलता से ज्यादा मायने रखता है। मैं उनकी बात से पूरी तरह सहमत थी, यही वजह थी कि मैंने तब से अब तक अपने हर निर्णय पर ये बात लागू की है, यही वजह है कि हम एक साथ अपनी छठी फिल्म कर रहे हैं”।

पति रणवीर सिंह और फैंस ने बढ़ाया हौसला
दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, “बेस्टेस्ट बेस्टी”। फैंस ने फेवरेट एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, “भगवान करे आपको हमेशा बेस्ट मिले, कोई भी आपको नीचे नहीं गिरा सके”। दूसरे यूजर ने लिखा, “ग्रेट रिप्लाई, जो लोग जानते हैं उन्हें पता है कि दीपिका क्या कहना चाहती हैं”।

एक और अन्य यूजर ने लिखा, “अपने लिए स्टैंड लेने के लिए शुक्रिया। किसकी को भी आपके प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट पर सवाल उठाने का हक नहीं है। आपने प्रेग्नेंसी के फाइनल मंथ्स में भी काम किया है। इतने सालों में हमने आपका वर्क एथिक्स और प्रोफेशनलिज्म देखा है। आप आज जहां हो वहां तक पहुंचने के लिए हिम्मत लगती है”। आपको बता दें कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था, जब दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ (Deepika Padukone Daughter) की देखरेख के लिए संदीप रेड्डी वांगा से 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button