कर्मचारियों की सैलरी में फिर देरी, 9 अक्टूबर तक का वक्त मांगा; शेयर 5% गिरा

मुंबई. जेट एयरवेज ने एक बार फिर कर्मचारियों की सैलरी में डिफॉल्ट कर दिया। अगस्त के बकाया 50% वेतन का भुगतान बुधवार को किया जाना था। लेकिन, एयरलाइन पेमेंट नहीं दे पाई। जेट एयरवेज ने अब 9 अक्टूबर को बकाया सैलरी देने की बात कही है। जेट काशेयर गुरुवार को 5%गिरावट के साथ बंद हुआ आठ सत्रों में यह 30% से ज्यादा टूट चुका है।Please refer to our official statement. pic.twitter.com/irk7sP79p6— Jet Airways (@jetairways) September 26, 2018एयरलाइन ने 6 सितंबर को कर्मचारियों से कहा था कि सैलरी दो किश्तों में दी जाएगी। इसके मुताबिक अगस्त महीने की आधी सैलरी 11 सितंबर को दे दी। बाकी 50% वेतन 26 सितंबर को देने का वादा किया था।जेट अपने कर्मचारियों को सितंबर और अक्टूबर का वेतन भी दो किश्तों में देगी। जेट ने जून महीने में सैलरी में 25% कटौती का प्रस्ताव रखा। लेकिन, कर्मचारियों के विरोध के बाद वापस लेना पड़ा।अप्रैल-जून तिमाही में जेट एयरवेज को 1,323 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। जनवरी-मार्च में 1,036 करोड़ का नुकसान हुआ था। हवाई ईंधन महंगा होने, डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट और सस्ते टिकटों के कंपीटीशन की वजह से एयरलाइंस पर दबाव बढ़ा।पिछले हफ्ते जेट के मुंबई और दिल्ली के ऑफिसों पर आयकर सर्वे की कार्रवाई हुई। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को बैलेंस शीट में हेर-फेर के सबूत मिले। एयरलाइन ने आयकर रिर्टन में खर्च बढ़ाकर बताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jet Airways defaults on salary payment again share drop 7 percent