कर्नाटक सामूहिक दफन मामला: SIT को जांच में मिले इंसानी कंकाल

कर्नाटक के धर्मस्थल शहर के पास सामूहिक दफन की जांच कर रही SIT को एक बड़ा सुराग मिला है। तीसरे दिन की खुदाई में जंगल में एक जगह चार फीट नीचे दबा हुआ कंकाल मिला है।
कंकाल पुरुष का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगी। यह मामला तब सामने आया जब एक पूर्व सफाईकर्मी ने दावा किया कि 1995 से 2014 के बीच उसे करीब 100 शव दफनाने के लिए मजबूर किया गया था।
कहां मिला कंकाल?
तीसरे दिन की खुदाई के दौरान, 13 में से छठी जगह की खुदाई के दौरान SIT को यह कंकाल मिला है। जहां कंकाल मिला है यह जगह नेत्रावती नदी के पास जंगल में है। कंकाल के हिस्सों में 15 हड्डियां मिली हैं, जिनमें कुछ टूटी हुई थी। हालांकि, खोपड़ी नहीं मिली है।
एक फॉरेंसिक डॉक्टर ने मौके पर बताया कि ये हड्डियां एक पुरुष की लगती है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक यह पक्का नहीं बताया जा सकता है। इधर, SIT के अफसर और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने हड्डियों को जब्त कर पूरी जानकारी नोट की है।
मिले थे पैन कार्ड और डेबिट कार्ड
जिस वक्त खुदाई की जा रही थी उस वक्त पुत्तूर सबडिविजन की सहायक आयुक्त स्टेला वर्गीज भी मौजूद थीं। इससे पहले की खुदाई में पैन कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिले थे।
बता दें, पहले दो दिन पांच जगहों पर खुदाई की गई थी, लेकिन वहां कोई कंकाल नहीं मिला था। तीसरे दिन की खुदाई में पहली बार इंसानी अवशेष मिले हैं। SIT को यह जगहें शिकायतकर्ता सफाईकर्मी ने ही बताई हैं।