कर्नाटक सरकार को लगा बड़ा झटका, इस कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में एक बार फिर से सियासी संकट शुरू हो गया है। कांग्रेस के विधायक डॉक्टर उमेश जाधव ने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार को 4 मार्च को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
हालांकि अभी इस्तीफा देने की वजह का पता नहीं चला है। जाधव दो बार कलबुर्गी की चिंचोली विधानसभा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। माना जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री कलबुर्गी में 6 मार्च को एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी दौरान उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई जा सकती है। भाजपा उन्हें कांग्रेस नेता के खिलाफ कलबुर्गी लोकसभा सीट से उतार सकती है। माना जा रहा है कि वह यहां अपने विरोधी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं क्योंकि वह लंबानी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जिसका यहां काफी दबदबा है। जाधव ने दो महीने पहले कांग्रेस को छोड़ने का निर्णय लिया था। उनकी पहचान कांग्रेस के बागी नेता वाली है।





