कर्ज में डूबी MTNL फिर बॉन्ड पर ब्याज चुकाने में हुई फेल

कर्ज में डूबी सरकारी दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि अपर्याप्त धनराशि के कारण वह बैंक ऑफ इंडिया में रखे गए एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि जमा नहीं कर सका। इससे पहले भी एमटीएनएल कई बार बॉन्ड पर निर्धारित मानदंडों के अनुसार ब्याज का भुगतान करने में विफल रही है। एमटीएनएल ने नवंबर 2022 में कुल 6,109.6 करोड़ रुपये मूल्य के 5,000 सरकारी गारंटी वाले, असुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय और कर योग्य बॉन्ड डिबेंचर के रूप में जारी किए। इन बॉन्ड के ब्याज को जमा करने में कंपनी से कई बार चूक हुई है।
MTNL ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि SEBI विनियम, 2015 के विनियम 30 के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि एमटीएनएल बॉन्ड सीरीज V (INE153A08089) पर 7.05% की दर से 10वाँ अर्धवार्षिक ब्याज 12.10.2025 को देय है। एमटीएनएल, दूरसंचार विभाग (DoT), संचार मंत्रालय, भारत सरकार और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते (TPA) की संरचित भुगतान व्यवस्था के अनुसार, एमटीएनएल को देय तिथि से 10 दिन पहले बैंक ऑफ इंडिया में स्थित एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि जमा करनी होगी।





