करोड़ो के मालिक शाहरुख़ खान बुरी तरह फँसे इस केस में हो सकती हैं 7 साल की सजा!
फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर से नए साल का आगाज़ करनेवाले शाहरुख़ खान के लिए एक बुरी खबर हैं | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख़ खान का अलीबाग वाला फार्म हाउस अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है | शाहरुख के डेजा वु फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड को बेनामी संपती प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत अटैच किया गया हैं |
शाहरुख़ खान का यह फार्महाउस 19,960 वर्ग मीटर में फैला हुआ हैं जिसके भीतर स्वीमिंग पूल, समुद्री तट और प्राइवेट हैलिपेड मौजूद हैं | शाहरुख़ पर यह आरोप हैं की उन्होंने ये ज़मीन खेती करने के लिए ली थीं लेकिन उन्होंने उस पर फार्महाउस बना दिया जो बेनामी संपत्ति कानून की धारा 2(9) के दायरे मे आता हैं |
खेती योग्य भूमि होने के नाते इस ज़मीन को खेती के लिए ३ साल तक उपयोग करना था लेकिन उसपर फार्महाउस बना दिया गया जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जांच करने के बाद पता चला की इसमें कृषि से सम्बन्धित कोई लें दें नहीं किया गया हैं |
‘पद्मावत’ में खुद को लेकर शाहिद ने दिया बड़ा बयान, सारे मेकर्स रह जाएंगे हैरान
डिस्ट्रिक्ट कलक्टर विजय सूर्यवंशी के अनुसार यह फार्म हाउस उन ८७ फार्महाउस में से एक हैं जो इस नियमों की अनदेखी करते पाया गया हैं | वही वित्त मंत्रालय ने कहा कि बेनामी संपत्ति निरोधक कानून के तहत करवाई करे का अधिकार हैं इसमें चल और अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त करने का प्रावधान है |