करीना ने मनाया अपने नंदोई कुणाल का बर्थडे


बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू 25 मई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। आज वह 36 साल हो चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार की रात अपना जन्मदिन बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और पत्नी सोहा अली खान के साथ सेलिब्रेट किया। कुणाल खेमू के जन्मदिन के मौके पर सैफ-करीना ने अपने घर बर्थडे पार्टी रखी।

उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। सभी ने कुणाल खेमू की जन्मदिन पार्टी में काफी मस्ती भी की। उनके जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। कुणाल खेमू और सोहा अली खान इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।
सैफ अली खान और कुणाल खेमू की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कुणाल खेमू ने करीना कपूर के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। यल्लो ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अपने जन्मदिन की तस्वीरों को कुणाल खेमू इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
शेयर की गई इन तस्वीरों में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के अलावा नेहा धूपिया, अंगद बेदी, समेत बॉलीवुड के कई सितारे और करीबी दोस्त नजर आए। इन सभी सितारों की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए कुणाल खेमू को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।

आपको बता दे कि महज 5 साल की उम्र में कुणाल खेमू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। कुणाल को उस वक्त पहचान मिली थी जब उन्होंने आमिर खान के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ में काम किया था। उस वक्त कुणाल की उम्र 13 साल थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कुणाल ने खूब नाम कमाया था । कुणाल ने 1993 में महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘हम हैं राही प्यार के’ में आमिर खान के साथ नजर आए थे। इन फिल्मों में कुणाल की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।





