करीना ने प्रियंका चोपड़ा को मारा ताना, ‘हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ों को मत भूलो’

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर एक साथ बहुत कम दिखाई देती हैं। एक दौर वो था जब ये दोनों एक्ट्रेस दोस्त हुआ होती थीं लेकिन फिर इनके बीच में दरार आनी शुरू हो गई। हालांकि अभी भी ये दोनों बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं लेकिन हाल में ये बात भी साबित हो गई कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव भी नहीं है। 

दरअसल, हाल ही में करीना और प्रियंका, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची, जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बार में कई बातें शेयर की, लेकिन शो में बातचीत के दौरान करीना कपूर ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा को ताना मारते हुए कह दिया कि हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ों को मत भूलो।
आप भी यही सोच रहे होंगे कि भला बेबो ने ऐसा क्यों किया। बातचीत को दौरान जब करीना, प्रियंका से पूछती हैं कि तुम्हें नहीं पता वरुण धवन किसे डेट कर रहा है, तो पीसी इस बात पर कहती हैं कि नहीं, मुझे नहीं पता…तभी करीना फटाक से कहती हैं ‘सुनो हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ों को मत भूलो, और इसके बाद दोनों एक्ट्रेसस हंसने लगती हैं’।
इसके बाद जब करण जौहर, करीना से पूछते हैं कि क्या उन्हें याद है सैफ ने उन्हें कहा प्रपोज किया था। करीना कहती हैं- ”हां याद है, ग्रीस में” बेबो का ये जवाब सुनकर प्रियंका एकदम से चौंक जाती हैं और कहती है-मी टू…मुझे भी निक ने ग्रीस में प्रपोज किया था।
वहीं दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना इस समय करण जौहर के प्रॉडक्शन में बनने वाली फिल्मों ‘तख्त’ और ‘गुड न्यूज’ में काम कर रही हैं जबकि प्रियंका की हाल में हॉलीवुड फिल्म ‘इजंट इट रोमांटिक’ रिलीज हुई है। इसके अलावा प्रियंका फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के ऑपोजिट फरहान अख्तर दिखाई देंगे।