OMG!! कई लोगों ने एक साथ करीना कपूर से छेड़छाड़, किसी का हाथ यंहा तो किसी का……
भारत में लोफर लड़कों की कमीं नहीं है । ये जहां तहां आपको लड़कियों को भद्दे कमेंट या टीजिंग करते हुए मिल जायेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कों की छेड़छाड़ से बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस भी नहीं बच पाई हैं । हम आपको इन एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे जो पब्लिक प्लेस पर भी छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं ।
साल 2013 में एक इवेंट के दौरान करीना कपूर को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था। दरअसल, इवेंट खत्म होने के बाद करीना जब बाहर आ रही थीं तो भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनसे छेड़छाड़ की। इस दौरान करीना घबरा गईं। हालांकि बाद में बाउंसर्स ने उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.
साभार: न्यूज़मंथन.कॉम