करियर में चाहते हैं ऊंची उड़ान, तो वसंत पंचमी के दिन घर जरूर लाएं ये चीजें

हर साल वसंत पंचमी का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष चीजों का भोग लगाया जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां सरस्वती की साधना करने से शिक्षा के क्षेत्र में सलफता के मार्ग खुलते हैं। साथ ही मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन कुछ चीजों को घर लाने से साधक की किस्मत चमक सकती है और घर में मां सरस्वती का वास होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चीजों को घर लाने से शुभ परिणाम देखने को मिल सकता हैं।
वसंत पंचमी 2026 डेट और टाइम
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी को सुबह 02 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी और समापन 24 जनवरी को सुबह 01 बजकर 46 मिनट पर होगा। ऐसे में वसंत पंचमी को 23 जनवरी को मनाई जाएगी।
पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक है। इस दौरान किसी भी समय मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
करियर में मिलेगी सफलता
अगर आप करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की मूर्ति घर लाएं और विधिपूर्वक पूजा करें। पीले चावल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती की मूर्ति को घर लाने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
प्रसन्न होंगी देवी सरस्वती
मां सरस्वती को पीला रंग प्रिय है, ऐसे में वसंत पंचमी के दिन पीले रंग के फूल लाएं और पूजा के दौरान देवी सरस्वती को अर्पित करें। भोग में केले और मीठे चावल समेत आदि चीजों को शामिल करें। इससे देवी सरस्वती अति प्रसन्न होती हैं। साथ ही करियर में आ रही बाधा दूर होती है।
प्राप्त होगी मां सरस्वती की कृपा
इसके अलावा वसंत पंचमी के दिन वाद्य यंत्र, पढ़ाई से जुड़ी से चीजों को घर लाने से ज्ञान में वृद्धि होती है और देवी सरस्वती की कृपा बनी रहती है।





