करवा चौथ पर पत्नी को खुश करने का सबसे आसान तरीका

500 रुपये तक में भी ऐसे कई तोहफे हैं जो आपके प्यार का संदेश खूबसूरती से पहुंचा सकते हैं। तो इस करवाचौथ पति अपनी पत्नी को महंगा नहीं बल्कि महत्वपूर्ण तोहफा दें, जो प्यार और अपनापन दोनों का एहसास कराए।

करवा चौथ का व्रत सिर्फ उपवास नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम और एक-दूसरे के लिए समर्पण का प्रतीक है। इस दिन पत्नी पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है। ऐसे में अगर पति एक छोटा-सा तोहफा भी दिल से दे, तो पत्नी के चेहरे पर मुस्कान आना तय है। इसके लिए आपको जेब ढीली करने की भी जरूरत नहीं। 500 रुपये तक में भी ऐसे कई तोहफे हैं जो आपके प्यार का संदेश खूबसूरती से पहुंचा सकते हैं। तो इस करवाचौथ पति अपनी पत्नी को महंगा नहीं बल्कि महत्वपूर्ण तोहफा दें, जो प्यार और अपनापन दोनों का एहसास कराए।

500 रुपये तक के तोहफों की लिस्ट

हैंडमेड कार्ड और चॉकलेट बॉक्स

करवाचौथ पर अपनी पत्नी के लिए खुद से बनाकर कार्ड तोहफे में दें। इस कार्ड पर अपने प्यार का इजहार करें। साथ में एक चाॅकलेट बाॅक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोएं। खुद लिखा कार्ड और कुछ पसंदीदा चॉकलेट्स, यकीन मानिए, इससे बड़ा तोहफा कोई नहीं। इस तरह के तोहफे में 150 रुपये से 300 रुपये तक खर्च हो सकते हैं।

कस्टमाइज्ड मग या कुशन
लगभग 300 से 400 रुपये खर्च करके अपनी पत्नी को कस्टमाइज्ड मग या कुशन गिफ्ट में दे सकते हैं। इन पर आपकी शादी की तस्वीर या “I Love You Forever” प्रिंट करवाएं। हर सुबह चाय पीते वक्त आपकी याद उन्हें मुस्कुराने पर मजबूर करेगी।

छोटा-सा ज्वेलरी पीस
लगभग 500 रुपये में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स, चूड़ियां या पायल करवा चौथ की साज-सज्जा में चार चांद लगा देंगे। पत्नी को तोहफे में कोई छोटी लेकिन प्यारी सी ज्वेलरी गिफ्ट में दे सकते हैं।

सुगंधित कैंडल सेट या परफ्यूम
पत्नी को करवाचौथ पर कोई परफ्यूम या सुगंधित कैंडल तोहफे में दे सकते हैं। आपकी मोहब्बत की खुशबू हमेशा उन्हें आपकी याद दिलाती रहेगी। यह गिफ्ट कम कीमत में सबसे एलिगेंट विकल्प है।

साड़ी का बॉर्डर गिफ्ट करें
लगभग 500 रुपये के अंदर अच्छी साड़ी के विकल्प मिल सकते हैं। अगर आपकी पत्नी साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो साड़ी के लिए सुंदर बॉर्डर खरीदकर उन्हें दें। यह विचारशील और उपयोगी तोहफा दोनों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button