करवा चौथ पर कहां देखें चांद, भारत की 6 सबसे रोमांटिक जगह

करवा चौथ का त्योहार प्रेम, विश्वास और रिश्तों की गहराई का प्रतीक है। इस दिन पत्नियां पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और रात को चांद देखकर व्रत खोलती हैं। लेकिन सोचिए, अगर करवाचौथ की रात को वही चांद किसी खूबसूरत नजारे के बीच दिखे तो उसका जादू दोगुना न हो जाए? भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां करवाचौथ का चांद देखने का अनुभव रोमांटिक भी है और यादगार भी। आइए जानते हैं भारत की उन बेहतरीन जगहों के बारे में जहां करवाचौथ की रात का चांद सबसे सुंदर दिखाई देता है।

उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर में झीलों के बीच चमकता चांद शानदार दिखता है। “सिटी ऑफ लेक्स” उदयपुर की झीलों पर करवाचौथ की रात चांद का प्रतिबिंब किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। झील पिचोला और फतेहसागर झील पर नाव में बैठकर चांद देखना कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक अनुभव है।

मनाली
हिमाचल प्रदेश के मनाली में पहाड़ों के बीच रोमांस का आनंद बढ़ जाता है। खासकर हिमाचल की वादियों में करवाचौथ का चांद और भी निखर जाता है। ठंडी हवा और बर्फीली चोटियों के बीच मनाली में अपने पार्टनर के साथ चांद देखना इस व्रत को खास यादों में बदल देता है।

ऋषिकेश
उत्तराखंड के ऋषिकेश में लोग करवाचौथ मनाने जा सकते हैं। यहां गंगा किनारे दिव्य अनुभव मिलेगा। गंगा किनारे ऋषिकेश में करवाचौथ की रात चांद का नजारा आध्यात्मिक और रोमांटिक दोनों लगता है। यहां की शांति और नदी पर पड़ती चांदनी कपल्स को मंत्रमुग्ध कर देती है।

जैसलमेर
राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तान की सुनहरी रात में चांद का दीदार किया जा सकता है। थार डेजर्ट की रेत पर करवाचौथ का चांद किसी जादुई कैनवास जैसा लगता है। ऊंट की सवारी और टेंट में डिनर के बीच चांदनी रात का यह दृश्य पति-पत्नी के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव है।

दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में टी गार्डन से चांदनी का शानदार दृश्य कपल को अधिक रोमांचक महसूस करा सकता है। दार्जिलिंग की पहाड़ियों और चाय बागानों के बीच करवाचौथ का चांद किसी कविता की तरह लगता है। कपल्स यहां टाइगर हिल से भी चांद देखने का आनंद ले सकते हैं।

गोवा
करवाचौथ पर अपने जीवनसाथी के साथ समुद्र तट पर रोमांटिक नाइट बिताना बेहद शानदार अनुभव हो सकता है। गोवा के बीच पर बैठकर चांद देना माॅर्डन होने के साथ ही रोमांटिक करवा चौथ सेलिब्रेशन बन जाएगा। समुद्र की लहरें और आसमान में चमकता चांद, व्रत को ड्रीम नाइट में बदल देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button