करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर भारत-पाकिस्तान के बीच हो जाएगा समझौता, पढ़े पूरी खबर

करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच समझौता हो जाएगा। इस बात की जानकारी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आज दी है कि वह इस समझौते पर हस्ताक्षर कर देगा। संभव है कि इस कॉरिडोर का उद्घाटन अगले माह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर हो जाए।
डॉन न्यूज ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के हवाले से बताया है कि उन्होंने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की है।