करतारपुर काॅरिडोर बंद, ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने दिए आदेश!

डेरा बाबा नानक में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बने करतारपुर काॅरिडोर से भारत के श्रद्धालु पाकिस्तान में बने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते बुधवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया है। उनसे दोबारा माहौल शांत होने के बाद वीजा अप्लाई करने के लिए कहा गया है।

बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार को सुबह कई श्रद्धालु गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आईसीटी में पहुंचे लेकिन वहां से अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया। इस मौके पर लुधियाना से पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा कि वह दर्शनों के लिए पहुंचे थे लेकिन भारत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कोई परमिशन नहीं मिली है।

Back to top button