करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे इमरान खान के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे सिद्धू, देखे तस्वीरे

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तो मौजूद रहे लेकिन आर्मी प्रमुख जनरल कमर बाजवा नदारद रहे. पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी अखबार द न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान की महत्वपूर्ण हस्तियां और सिख तीर्थयात्री पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा की गैर-मौजूदगी के बारे में सवाल पूछते रहे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल कमर जावेद बाजवा करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भी शामिल हुए थे. लेकिन इस बार बाजवा की अनुपस्थिति से सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चा भी होने लगी है.

ईरान ने कर डाला ये बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाला कच्चे तेल का बड़ा …

पाकिस्तानी अखबार न्यूज ने कार्यक्रम के एक आयोजक के हवाले से लिखा है कि भारतीय सांसद नवजोत सिंह सिद्धू भी शनिवार को पाक आर्मी प्रमुख की गैर-मौजूदगी के बारे में पूछ रहे थे. इससे पहले, सिद्धू की बाजवा को गले लगाते हुए तस्वीरें सामने आने पर भारतीय राजनीति में काफी बवाल हुआ था.

करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे कांग्रेसी नेता cने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलकर उन्होंने करोड़ों सिखों की दुआएं हासिल कर लीं.

दूसरी तरफ, इमरान खान भी सिद्धू को तवज्जो देते नजर आए. करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे.

सिद्धू ने इमरान खान के सामने पीएम मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद ये पहली बार हुआ है जब सीमाएं समाप्त कर दी गई हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को कोई नकार नहीं सकता. मैं पीएम मोदी को भी इसके लिए धन्यवाद देता हूं.

सिद्धू ने कहा कि मैं मोदी जी को भी धन्यवाद देता हूं. यह मायने नहीं रखता है कि राजनीतिक रूप से अलग रुख रखते हैं, यह भी मायने नहीं रखता है कि मैं गांधी परिवार के प्रति प्रतिबद्ध हूं. मैं मुन्ना भाई MBBS स्टाइल में मोदी साहेब को प्यार भेजता हूं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button