करण जौहर का यह डिजाइनर कलर चेंजिंग बैग, कीमत तकरीबन 7,30,000 रुपये है

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म कलंक जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. करण जौहर बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फिल्म निर्माताओं में से हैं और अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में करण एयरपोर्ट एक ट्रांसपैरेंट डिजाइनर बैग के साथ नजर आए. देखने में यह बैग किसी साधारण बैग जैसा भले लग रहा हो, लेकिन इस बैग की कीमत हैरान करने वाली है.

करण जौहर का यह डिजाइनर बैग रंग बदलता है और इसकी कीमत तकरीबन साढ़े सात लाख रुपये है. करण जौहर का यह बैग  Louis Vuitton का है और इसे लेकर वह हाल ही में एयरपोर्ट पर दिखे थे. बता दें करण जौहर को शॉपिंग का शौक है और वह खरीदारी में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. उनके कपड़ों की कीमत भी लाखों में होती है.

कलंक की स्टार कास्ट-

बात करें करण जौहर की आने वाली फिल्म कलंक की तो यह फिल्म लगातार चर्चा में है. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सहित तमाम और सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म के लिए बना विशालकाय सेट-

फिल्म की शूटिंग के लिए करण जौहर ने विशालकाय सेट तैयार कराया है. हाल ही में जारी एक मेकिंग वीडियो में यह सेट दिखाया गया है. यह तकरीबन एक पूरे कस्बे को बसाने जैसा है. फिल्म का सेट अब तक के सबसे बड़े शूटिंग सेट्स में से बताया जा रहा है और इसे बनाने में तकरीबन 700 लोगों की मेहनत और 3 महीने का वक्त लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button