कमलनाथ ने ‘कोल्ड्रिफ’ कांड के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से बात की और कहा कि सरकार और वह मिलकर कार्रवाई करें। इस मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन की गिरफ्तारी शामिल है।
छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर बोलते हुए पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दवा की गड़बड़ी का ठीकरा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि सरकार ने दवाओं की ठीक से जांच नहीं की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “यह बहुत दुखद है। मैं इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार मानता हूं, क्योंकि इन दवाओं की जो जांच होती है वो कभी की ही नहीं गई। अभी भी पता नहीं कितनी दवाएं हैं जिनकी जांच नहीं हो रही है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की है। मुख्यमंत्री और सरकार को मिलकर कुछ करना चाहिए, और मुझे जो भी करना होगा, मैं करूंगा।”
बता दें कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी का विरोध चल रहा है। मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई की गई है। दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है।