कमलनाथ कैबिनेट मंत्री का बड़ा दावा, कांग्रेस में शामिल हुए BJP के 6 और विधायक

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच सूबे के कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह ने छह और बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात कहकर सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है. कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है. अभी दो विधायक बीजेपी के कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जल्द ही छह विधायक और कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.’ गौरतलब, है कि दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ‘कर्नाटक के बाद बंगाल, बंगाल के बाद मध्य प्रदेश का नंबर होगा, जिसमें बीजेपी सत्ता परिवर्तन करेगी.’

आखिरी पल को लेकर ड्राइवर ने खोला बड़ा राज, जानें क्या हुआ था…

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में लाखन सिंह ने यह पलटवार किया है. इसके साथ ही आयकर विभाग द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में आय और संपत्ति के ब्यौरे में गड़बड़ी को लेकर जारी नोटिस के सवाल पर उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को कोई गलत जानकारी मिल गई है. जिसके चलते उन्होंने नोटिस जारी किया है. हम आज ही आयकर विभाग को अपना जवाब पेश कर देंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button