कभी लाल कभी गुलाबी लहंगे में घूमी, ताजमहल के आगे नाची, फिर बोली विदेशी लड़की – ‘मत आना भारत’

सोशल मीडिया के ज़माने में अब सरहदें कोई दीवार नहीं रह गई हैं. आपको सिर्फ अपने देश ही नहीं, बाहर के लोगों के वीडियो भी इंटरनेट के ज़रिये देखने को मिल जाते हैं. बहुत से विदेशी लोग भारत में घूमने आते हैं और वो यहां पर जो वीडियो बनाते हैं, वो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक ऐसी ही विदेशी महिला का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. वो अपने छोटे से वीडियो की वजह से वायरल हो चुकी है, जिसमें वो सुर्ख लाल लहंगे में नाच रही और देखने वाले उस पर दिल हार रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की दुनिया के अजूबों में शुमार ताजमहल के सामने खड़ी है. उसके अंदाज़ को देखकर लोग उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. आप भी ये दिलचस्प वीडियो ज़रूर देखिए, जिसमें विदेशी महिला विशुद्ध भारतीय कपड़े पहनकर ताजमहल के सामने घूम-घूमकर नाच रही है. अजीब तो ये है किउसने इसके साथ ही लिखा है – भारत कभी मत आना!

ताजमहल के आगे सुर्ख लहंगे में नाची महिला
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी महिला लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में सजी हुई है. उसके पास मैचिंग दुपट्टा भी है और वो ताजमहल के सामने इसी दुपट्टे को लहरा-लहराकर खूबसूरत अंदाज़ में घूम रही है. वीडियो पर आप इतने मोहित हो जाएंगे कि सिर्फ उसे देखते ही रह जाएं.

वहीं एक दूसरे वीडियो में लड़की गुलाबी रंग के लहंगे में घूम रही है, तो एक अन्य वीडियो में बेज कलर के लहंगे में ताजमल देखने पहुंची है. हालांकि इसके साथ ही उसने एक कैप्शन भी लिखा है. लड़की ने लिखा है – भारत मत आना! हालांकि उसका ये कमेंट भारत की खूबसूरती को लेकर एक पॉजिटिव जेस्चर है क्योंकि वो भारत के प्यार में है.

Back to top button