कभी भी हो सकती है ब्रह्माण्ड के खत्म होने की शुरुआत, साइंटिस्ट्स ने बताया कैसे होगा ये!

ब्रह्माण्ड कुछ सदियों में नहीं बना है. यह बीते 13.6 अरब सालों से है. तारे, गैलेक्सी, ग्रह लंबे समय से बनते आ रहे हैं और खत्म हो रहे हैं. पर क्या ब्रह्माण्ड कभी खत्म भी हो सकता है. बिलकुल वैज्ञानिक मानते हैं कि एक समय आएगा जब ये खत्म हो जाएगा. ग्रह, तारे, गैलेक्सी सब खत्म हो जाएंगी. यह कब होगा यह तय नहीं है. एक रिसर्च में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआत कभी भी हो सकती है. वैसे तो अगर हालात अभी जैसे ही रहते उसमें अरबों खरबों साल लग जाएंगे. पर हालत किसी भी बदल सकते हैं और ब्रह्माण्ड खत्म होने की प्रक्रिया तब तेजी से शुरू हो जाएगी.
ब्रह्माण्ड की स्थिति
वैज्ञानिकों को कहना है कि फिलहाल ब्रह्माण्ड वैक्यूम स्टेट में हैं. इस अवस्था में ब्रह्माण्ड काफी स्थिर होता है. लेकिन यह किसी भी समय बदल सकती है. ऐसा करने के पीछे एक क्वांटम फील्ड की भूमिका हो सकती है. इसकी वजह से एक अस्थिर अवास्था आ सकती है जिसे इंस्टेबलिटी कहते हैं. भौतिकी में इसें फॉल्स वैक्यूम डीके कहते हैं.
तूफान में समा जाएगा सब कुछ
जब उस क्वांटम फील्ड की नई अवस्था आएगी तो सब कुछ बदल जाएगा. एक तूफान जैसे हालात पैदा होंगे और सब कुछ खत्म होकर उसी तूफान में समा जाएगा. लेकिन इसके साथ ही भौतिकी के नियम भी बदल जाएंगे. ये तब ये समझने के लिए हम इंसान पहले ही खत्म हो चुके होंगे.
हिग्स फील्ड की निचली अवस्था?
इस क्वांटम फील्ड का नाम है हिग्स फील्ड, यह भी कणों को भार और कुछ खास गुण देने का काम करती है. वैज्ञानिकों को लगता है कि फिलहाल तो हिग्स फील्ड समय अस्थाई वैक्यूम अवस्था में हो सकती है और उससे भी निचली अवस्था में आ सकती है. अभी भले ही वह अपने न्यूनतम स्तर पर ना हो, पर एक दिन ऐसा जरूर होगा.