कभी नही जाएगी कैंची की धार, बस एक बार अपना ले यह घरेलू उपाय

हर घर में कैंची का इस्तेमाल सब्जी काटने, कपड़ा काटने या फिर कोई और चीज काटने के लिए होती हैं| लेकिन कैंची का इस्तेमाल ज्यादा होने पर उसकी धार चली जाती हैं| ऐसे में हम कैंची की धार लगवाने के लिए बाजार जाते हैं और पैसे भी खर्च करते हैं| इसलिए आज हम आपको अपने कैंची में धार कैसे लगाए, के बारे में बताने जा रहे हैं| जिससे की आप घर पर ही अपने कैंची में धार लगा सके, इसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत ही ना पड़े, ना ही पैसे खर्च करने की जरूरत पड़े| आज हम आपको चार विधि से कैंची में धार लगाने के बारे में बता सकते हैं, आप इसमें से किसी भी विधि से धार लगा सकते हैं|

इस तरह से कैंची में धार लगाए

(1) कैंची में धार लगाने के लिए एक काँच का बॉटल ले, अब कैंची को इस बॉटल से घिसे यानि की आप बॉटल को काट रहे है, इस तरीके से आपको अपनी कैंची में धार लगाना हैं, आप काँच के बॉटल के ऊपरी हिस्से वाले के ऊपर करे, कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपकी कैंची की धार वापस आ गयी हैं| अब किसी कपड़े को काट करके देखें, कपड़ा बड़ी ही आसानी से कटेगा|

(2) दूसरी विधि में कैंची से धार लगाने के लिए आप एक सुई ले और कैंची से उस सुई को काटे, इस विधि से भी आपके कैंची की धार वापस आ जाएगी| आप इस धार वाली कैंची से भी कपड़ा काटकर देखें|

जब एक कुत्तिया ने ऐसे बचाई अपने मालिक की जान, खबर पढ़कर रो पड़ेंगे आप

(3) इस विधि से कैंची में धार लगाने के लिए एक एल्मुनियम की फाइल ले और इसे आठ से दस बार मोड़े, अब अपनी कैंची से इसे बारीक-बारीक काटे| ऐसा करने से भी आपकी कैंची की धार वापस आ जाएगी, आप जितनी ही एल्मुनियम की फाइल काटेंगे उतनी ही धार आपकी कैंची में आएगी|

(4) एक सैंड पेपर लीजिये और इसे एक इंच पर काट ले, आप चाहे तो इसे कैंची पर रगड़ सकते हैं या फिर सैंड पेपर को किसी चाकू पर लपेट ले| अब सैंड पेपर पर थोड़ा सा पानी डाल दे और फिर अपने कैंची पर इसकी घिसाई करे| इससे भी आपके कैंची की धार वापस आ जाएगी| आप इन चार में से कोई भी एक विधि अपना सकते हैं और बिना बाजार जाए अपने कैंची में धार लगा सकते हैं वो भी अपने घर पर, इसके लिए पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं|

Back to top button