कभी देखी है इतनी पतली इमारत? देखकर सोच में पड़ गए लोग!
जब भी हम सोचते हैं कि अपने लिए घर बनाएं या फिर खरीदें, तो हमेशा हमारी कल्पना में एक खास घर रहता है. उस तरह का घर बनाने या खरीदने के लिए इंसान जीतोड़ मेहनत करता है. घर खरीदते वक्त जिन चीज़ों का खास ख्याल रखा जाता है, उसमें इसकी लंबाई-चौड़ाई और एरिया महत्वपूर्ण है ताकि इंसान सुकून से सो तो पाए.
आपने तरह-तरह की बिल्डिंग्स देखी होंगी. कुछ इतनी ऊंची इमारतें होती हैं कि भूकंप आने की आहट से ही लहरा जाती हैं तो कुछ इतनी पतली कि इसमें लोग रहते कैसे होंगे, आप ये सोचते रह जाएंगे. ऐसी ही एक इमारत के दर्शन आपको कराते हैं. इस बिल्डिंग का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हो रहे हैं.
इतनी पतली बिल्डिंग कि चकरा जाए सर …
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्डिंग इतनी ज्यादा पतली है कि एक 6 फीट का इंसान सही से सो भी नहीं पाएगा. हालांकि इस घर की बनावट बहुत ही शानदार है. सामने से ये जितना लग्ज़री लग रहा है, साइड से देखते ही आप बिल्डिंग में रहने का ख्याल छोड़ देंगे. इसे सब तरफ से चेक करने के बाद कोई यहां रहना नहीं चाहेगा. ब्रिटेन के केनसिंगटन में स्थित इस घर को इसकी बनावट की वजह से ही ‘थिन हाउस’कहते हैं, जिसकी लंबाई 13 फीट है तो चौड़ाई महज 6 फीट ही है.
लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. इसे अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने पसंद भी किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में इसके बारे में जानकारी दी गई है और लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट में ये भी बताया है कि इस बिल्डिंग में एक स्टूडियो साल 2022 में 8 करोड़ से भी ज्यादा कीमत में बिका था. वहीं कई यूज़र्स ने कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य है कि ये अब तक गिरा क्यों नहीं.