ये है सड़क पर ‘चलता-फिरता घर’, 7 स्टार होटल भी इसके हैं पानी…विडियो

महंगी-महंगी कार और टू व्लीहर बाइक को आपने आस-पास देखा होगा और शायद पंसद भी किया होगा लेकिन आज हम आपको एक चलता फिरता घर दिखाने जा रहे हैं। इसे देखकर आप चौंक जाएंगे। आपको जानकर शायद यकीन न हो कि इस चलते फिरते घर के आगे 7 स्टार होटल भी पानी भरते नजर आते हैं।
इसे देखकर यकीनन आपके मुंह से ‘Whaoo’ निकल पड़ेगा। ये घर एक बस में बसाया गया है। लेकिन घर हैं एक दम आलीशान… इसलिए इसे हम सेवन स्टार कह रहे हैं। देखने भर से ही आपको ये समझ आ जाएगा। दरअसल, इस लग्जरी बस के आगे 7 स्टार होटल भी फेल है। 40 फीट लंबी ये बस नहीं बल्कि एक चलता फिरता घर है। इस घर में वो सभी चीजें मौजूद है जो एक 7 स्टार होटल में होती है। एक इंसान के एश-ओ-आराम की सभी चीजें इस बस में हैं।
अब हम आपको इस बस के फीचर बतातें हैं…
1. इस बस में हाइड्रोलिक गैरिज की सुविधा भी है जिसमें एक फरारी खड़ी की जा सकती है। ये जानकर चौंक गए ना आप।
2. अक्सर सफर में आपको भूख लगती है तो किसी न किसी होटल, ढाबा या किसी रेस्टोरेंट पर रुकना पड़ता है। इन सबमें वक्त बरबाद होता है और फिर कभी मन मुताबिक खाना भी नहीं मिलता। अब जरा इस तस्वीर को देखिए। यहां मौजूद है एक मॉडर्न किचन जहां खाने-पीने का सारा सामान मौजूद है।
3. सफर के दौरान आराम करने के लिए किसी होटल की जरूरत भी नहीं क्योंकि इस बस में ही 7 स्टार होटल के रूम जैसा ड्राइंग रूम और एक प्राइवेट बैडरूम भी है।
4. इसके अलावा इस चलते फिरते घर में बार, बेहद आलीशान वॉशरूम व अन्य सुविधाजनक चीजें हैं।
5. इस बस में आप आराम से पार्टी कर सकते हैं। न किसी जगह की टेंशन और न खर्चे की। इस बस को जर्मनी की कंपनी ‘वी वॉर्कनर मोबिल’ ने बनाया है।
तो इस चलते फिरते घर का नजारा देखकर आंखे खुली रह गई ना!