कभी टीवी के इन सितारों के साथ हंसते-रोते थे लोग, जानें आज अब कहां हैं गये

टीवी के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने जब सीरियल्स में काम किया तो उनकी लोकप्रियता ने आसमां छुआ. पर इनमें से कई आज टीवी पर नहीं दिखते. जानिए ये कहां हैं?
सिजेन खान एक ऐसा एक्टर, जिसने बॉलीवुड फिल्म के लिए एमबीए छोड़ दिया. पर वो फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. फिर टीवी शो ‘हसरतें’ में दिखे. फिर वो ‘पलछिन’ और ‘कलीरें’ में भी दिखे. पर उन्हें पहचान मिली अनुराग बासु के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से. ना केवल सीरियल के ऑन एयर बल्कि ऑफ एयर होने के बाद भी लोगों की जुबां पर उनका ही नाम था. अब करीब आठ साल हो चुके हैं, वो टीवी पर नहीं दिखे हैं. बताया जाता है कि सिजेन पाकिस्तान चले गए हैं और वहां टीवी शोज करते हैं.
वरुण बडोला वरुण बडोला ने कई टीवी सोप किए. पर ‘कोशिश-एक आशा’ में मेंटली चैलेंज लड़के की भूमिका से उन्हें लोकप्रियता मिली. इस सीरियल में वो खुद से 10 साल बड़ी लड़की से प्यार करते दिखते हैं. फिर वे ‘देस में निकला होगा चांद’ में दिखे. अब वे भी कई सालों से टीवी से गायब हैं. उनके फैंस फिर उन्हें देखने की आस में हैं.
बरुन सोबती ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में ASR की भूमिका से इन्हें लोकप्रियता मिली. फिर ये फिल्मों की तरफ चले गए. इस दौरान छोटे पर्दे से गायब रहे. फिर दोबारा वापसी की.
राम कपूर ‘हिना’ धारावाहिक में छोटे से रोल से टवी पर एक्टिंग की शुरुआत की. पर इसके बाद कई मशहूर टीवी सोप जैसे ‘कविता’, ‘घर एक मंदिर’, ‘धड़कन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ में काम किया. पर फिलहाल लोग इन्हें मिस कर रहे हैं.
मोहित रैना ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव के किरदार से रातोंरात लोगों के फेवरेट बन गए. पिछले साल ये ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में दिखे थे. अभी लोग इन्हें फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं.
गौतम रोडे ‘बा बहू और बेबी’, ‘बेटियां अपनी या पराया धन’, ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’, ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे टीवी सोप में काम कर चुके गौतम रोड़े का सीरियल ‘महाकुंभ: एक रहस्य और एक कहानी’ काफी लोकप्रिय रहे. ये पिछले साल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में दिखाई दिए थे.
शक्ति अरोड़ा ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में दिखे शक्ति अरोड़ा को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा वे ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ में भी दिख चुके हैं.





