कब लॉन्च होगा Nothing Phone 3, क्या कुछ हो सकता है खास? जानें

यूके-बेस्ड टेक्नोलॉजी फर्म Nothing के फाउंडर और CEO Carl Pei ने पुष्टि की है कि Nothing Phone 3 आने वाले महीनों में लॉन्च होगा। 2023 के Nothing Phone 2 के इस सक्सेसर के पिछले साल लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने इस दौरान मिड-रेंज Phone 2a और Phone 2a Plus मॉडल्स लॉन्च किए। अपने पहले के ही मॉडल्स की तरह, कंपनी के इस अगले हाई-एंड फोन में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल और Glyph लाइटिंग के दिए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग फोन में कुछ AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल होने की संभावना है।

Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन

Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कार्ल पेई ने शुक्रवार को X (पहले Twitter) पर एक यूजर के सवाल के जवाब में 10 मिनट के Ask Me Anything (AMA) सेशन के दौरान की। Nothing Phone 3 को 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में लॉन्च किया जाएगा, यानी ये जुलाई और सितंबर के बीच आ सकता है।

ये लॉन्च विंडो कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स की रिलीज के साथ मेल खाता है। Nothing Phone 2 को 11 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था, जबकि फर्स्ट जनरेशन का Nothing Phone 1 21 जुलाई 2022 को बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। यूके की इस फर्म के बारे में चर्चा थी कि Nothing Phone 3 पिछले साल लॉन्च होगा, लेकिन पेई ने कहा कि कंपनी पर्सनलाइज़्ड AI पर फोकस कर रही थी, जिसके कारण देरी हुई।

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nothing Phone 3 के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, क्योंकि स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने नहीं आई हैं। इसके पहले के मॉडल, Nothing Phone 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 6.7-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Nothing Phone 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी है, जो 47W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nothing Phone 3 के बारे में जानकारी लीक्स के जरिए सामने आई हैं। ये फोन AI-ड्रिवन फीचर्स पर फोकस करेगा, जिसमें Nothing OS में डीप AI इंटीग्रेशन शामिल हो सकता है। एक iPhone-इंस्पायर्ड Action Button और 6.5-इंच डिस्प्ले मिलने की भी चर्चा है। इसके अलावा, एक Pro वेरिएंट, Nothing Phone 3 Pro, 6.7-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 या MediaTek Dimensity 9200+ जैसे मिड-रेंज प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, जिससे ये ज्यादा किफायती हो सकता है।

संभावित कीमत
Nothing Phone 1 की भारत में शुरुआती कीमत 32,999 रुपये थी, जबकि Phone 2 को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Nothing Phone 3 की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं है। लेकिन लीक्स के मुताबिक, ये मिड-रेंज सेगमेंट में हो सकता है। संभवतः इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है। वहीं, Pro वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Back to top button