कब लॉन्च होगा Nothing Phone 3, क्या कुछ हो सकता है खास? जानें

यूके-बेस्ड टेक्नोलॉजी फर्म Nothing के फाउंडर और CEO Carl Pei ने पुष्टि की है कि Nothing Phone 3 आने वाले महीनों में लॉन्च होगा। 2023 के Nothing Phone 2 के इस सक्सेसर के पिछले साल लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने इस दौरान मिड-रेंज Phone 2a और Phone 2a Plus मॉडल्स लॉन्च किए। अपने पहले के ही मॉडल्स की तरह, कंपनी के इस अगले हाई-एंड फोन में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल और Glyph लाइटिंग के दिए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग फोन में कुछ AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल होने की संभावना है।
Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन
Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कार्ल पेई ने शुक्रवार को X (पहले Twitter) पर एक यूजर के सवाल के जवाब में 10 मिनट के Ask Me Anything (AMA) सेशन के दौरान की। Nothing Phone 3 को 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में लॉन्च किया जाएगा, यानी ये जुलाई और सितंबर के बीच आ सकता है।
ये लॉन्च विंडो कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स की रिलीज के साथ मेल खाता है। Nothing Phone 2 को 11 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था, जबकि फर्स्ट जनरेशन का Nothing Phone 1 21 जुलाई 2022 को बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। यूके की इस फर्म के बारे में चर्चा थी कि Nothing Phone 3 पिछले साल लॉन्च होगा, लेकिन पेई ने कहा कि कंपनी पर्सनलाइज़्ड AI पर फोकस कर रही थी, जिसके कारण देरी हुई।
Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nothing Phone 3 के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, क्योंकि स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने नहीं आई हैं। इसके पहले के मॉडल, Nothing Phone 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 6.7-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Nothing Phone 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी है, जो 47W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nothing Phone 3 के बारे में जानकारी लीक्स के जरिए सामने आई हैं। ये फोन AI-ड्रिवन फीचर्स पर फोकस करेगा, जिसमें Nothing OS में डीप AI इंटीग्रेशन शामिल हो सकता है। एक iPhone-इंस्पायर्ड Action Button और 6.5-इंच डिस्प्ले मिलने की भी चर्चा है। इसके अलावा, एक Pro वेरिएंट, Nothing Phone 3 Pro, 6.7-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 या MediaTek Dimensity 9200+ जैसे मिड-रेंज प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, जिससे ये ज्यादा किफायती हो सकता है।
संभावित कीमत
Nothing Phone 1 की भारत में शुरुआती कीमत 32,999 रुपये थी, जबकि Phone 2 को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Nothing Phone 3 की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं है। लेकिन लीक्स के मुताबिक, ये मिड-रेंज सेगमेंट में हो सकता है। संभवतः इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है। वहीं, Pro वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।