कब आ रही रणबीर कपूर की ‘एनिमल 2’? Bobby Deol ने रिलीज डेट पर तोड़ी चुप्पी

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। भले ही इसने विवादों को जन्म दिया हो, लेकिन मेकर्स मूवी से मालामाल हो गए। फिल्म की रिलीज के साथ ही एलान भी कर दिया गया था कि इसका सीक्वल भी बनेगा।

एनिमल की सफलता के साथ ही पता चल गया था कि संदीप रेड्डी वांगा सीक्वल एनिमल पार्क लेकर आएंगे जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दोहरी भूमिका होगी। करीब 2 साल से फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, एनिमल में खलनायक बने बॉबी देओल ने रिलीज पर बड़ा एलान किया है।

कब रिलीज होगी एनिमल पार्क?
दरअसल, बॉबी देओल हाल ही में अपने बेटे के साथ मुंबई में एक मूवी देखने पहुंचे। उन्होंने पैपराजी को पोज दिया। इस दौरान एक ने उनसे पूछा कि एनिमल 2 कब आ रही है? इस पर एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल ने जवाब में कहा , “मुझे नहीं पता है।” इस दौरान अभिनेता कैजुअल आउटफिट में नजर आए।

एनिमल 2 में दिखाई देंगे बॉबी देओल?
एनिमल 2 को लेकर काफी समय से कोई अपडेट नहीं आया है। इस वक्त रणबीर कपूर नितेश तिवारी निर्देशित रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास और तृप्ति डिमरी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट की शूटिंग शुरू कर दी है। बात करें बॉबी देओल की तो एनिमल में ही उनका किरदार खत्म हो गया था। ऐसे में उम्मीद है कि वह सीक्वल में दिखाई नहीं देंगे।

ब्लॉकबस्टर थी एनिमल
बात करें 2023 में रिलीज हुई एनिमल मूवी की तो संदीप रेड्डी निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने करीब 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

बात करें बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों पवन कल्याण की साउथ फिल्म हरि हर वीर मल्लू में नजर आ रहे हैं। उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button