कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश की हार पर अपने इस खिलाड़ी से मांगी माफी, जाने वजह….

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. वो एक तरह से अकेले अपनी टीम को जीत पर जीत दिलाते रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बाकी साथियों से उतना समर्थन नहीं मिला. टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी इस बात को माना और टीम का उनके मुकाबले का प्रदर्शन न करने पर उनसे माफी मांगी.

बांग्लादेश को इस विश्व कप के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान से 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भी शाकिब ने 64 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने.

शाकिब ने आठ मैचों की आठ पारियों में 606 रन बनाए. इस विश्व कप में उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जमाए. वह हालांकि टूर्नामेंट खत्म होने तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में पहले स्थान से हट सकते हैं, क्योंकि दूसरे स्थान पर भारत के रोहित शर्मा हैं तो तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर. रोहित के 544 रन हैं और वॉर्नर के 516. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और रोहित तथा वॉर्नर दोनों शानदार फॉर्म में हैं.

शाकिब ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और आठ मैचों में 11 विकेट चटकाए. वह मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. मैच के बाद मुर्तजा ने कहा कि शाकिब बेहतरीन खेले, लेकिन बाकी टीम उनका साथ नहीं दे पाई.

कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिरी के दो मैचों में तो शाकिब बेहतरीन खेले. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हम साझेदारियां नहीं कर पाए. दोनों मैच 50-50 की स्थिति में थे, हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन साझेदारियां नहीं हो पाईं. मैं शाकिब से इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि अगर हम थोड़ा और आगे आकर मेहनत करते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे. वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में लाजवाब रहे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button